
गत 5 वर्ष में हुए विभिन्न उल्लेखनीय आयोजन
रायपुर (khabargali) प्रदेश की राजधानी में "10 जुलाई 2018 "को सुहिणी सोच संस्था का गठन हुआ। संस्था की नींव रखने वाली,संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी की सुहिणी( अच्छी) सोच थी, की महिलाएं केवल किचन तक सीमित न रहकर ,हर क्षेत्र में आगे बढ़े और समाज और देश में भी अपना योगदान दे।इसी प्रेरणा से सुहिणी सोच संस्था की नींव रखी गई । सुहिणी सोच संस्था छत्तीसगढ़ सोसाइटी एक्ट में रजिस्टर्ड है,इनकम टैक्स की धारा 12 AB में रजिस्टर्ड है,साथ ही सेंट्रल गवर्नमेंट के नीति आयोग एवम् इनकम टैक्स की धारा 80 G में भी रजिस्टर्ड है।
संस्था का उद्देश्य
सुहिणी सोच संस्था का उद्देश्य है,पॉजिटिव सोच, मेलजोल,संगठन का विकास करना,सिंधी भाषा व सभ्यता का विकास करना एवम् नेतृत्व कला का विकास करना। इन सभी उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु संस्था द्वारा समय समय पर व्यक्तित्व विकास,सामाजिक विकास एवम् व्यवसायिक विकास के लिए कार्यक्रमों का आयोजन सिंधी भाषा में किया जाता है। हर वर्ष संस्था द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारी शपथ ग्रहण कर अपने नए पदभार के साथ अपनी नेतृत्व कला का विकास करते है।
हुए विभिन्न आयोजन
सुहिणी सोच संस्था द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को विद्यार्थियो के भविष्य को संवारने हेतु मेगा ट्रेनिग प्रोग्राम "भविष्य मेरी मुट्ठी"में का सफल आयोजन इनडोर स्टेडियम बूढ़ापारा,रायपुर में किया गया। जिसमें 7000 स्टूडेंट्स एवम् उनके पैरेंट्स को ट्रेनर सीए चेतन तारवानी द्वारा मोटिवेट किया गया।इस वृहद कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संत युधिष्ठिर लाल जी,बृजमोहन अग्रवाल एवम् विधायक कुलदीप जुनेजा ,महापौर एजाज ढेबर , श्रीचंद सुंदरानी ,तुलसी टेकवानी , लधाराम नागवानी , डॉ.राम जवाहरनी , अशोक नैनवानी उपस्थित हुए।
साथ ही संस्था द्वारा पहले भी 30 प्लस एवम् तलाकशुदा युवक-युवतियों के निःशुल्क परिचय सम्मेलन , मोटिवेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम,"मेरी उड़ान" , 700 बेटियो के लिए मेरी लाडो का आयोजन किया जा चुका है एवं प्रदेश स्तरीय बहुरानी सम्मेलन का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया। इस बहुरानी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में छ. ग. की तत्कालीन राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके जी, सांई युधिष्ठिर लाल जी, सांई लाल दास जी उपस्थित हुए।
संस्था ने कोरोना काल में भी लोगो को जागरूक करने हेतु ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किए है, जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय डॉ.रमन सिंग जी, एवम् मुख्य वक्ता के रूप में रायपुर के पूर्व कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी ,किरणमई नायक उपस्थित हुई।
3 लोगों से शुरू हुई संस्था में अब 80 से ज्यादा सदस्य हैं शामिल
यह एक ऐसी संस्था है,जिसे मात्र 3 लोगो ने शुरू किया और बहुत कम समय में ही इसमें 80 से भी ज्यादा सदस्य शामिल हो चुके है,यह संस्था केवल रायपुर में ही नहीं बल्कि अन्य स्थानों में भी अपने कार्यों की छाप छोड़ चुकी है। जिससे इनकी पहचान एवम् प्रगति निरंतर जारी है।
फाउंडर मनीषा हुईं सिंधु रत्न अवार्ड से सम्मानित
सुहिणी सोच संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी को सिंधी महिलाओं के लिए उत्कृष्ट कार्य करने एवम् समाज में महिलाओं को व्यक्तिगत,सामाजिक एवम् व्यवसायिक तौर पर आगे बढ़ाने,साथ ही मात्र 3 साल के अल्प समयावधि में ही अपनी संस्था का विस्तार करने,अपनी संस्था की अन्य शहरों में शाखाएं स्थापित करने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सिंधु रत्न अवार्ड से नवाजा गया।
- Log in to post comments