सूर्यकांत राठौर होंगे रायपुर नगर निगम के नए सभापति, भाजपा पार्षद दल की बैठक में नाम हुआ तय

Suryakant Rathore will be the new Chairman of Raipur Municipal Corporation, name was decided in the meeting of BJP councilors, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) रायपुर नगर निगम के नए सभापति के रूप में भाजपा के सीनियर पार्षद सूर्यकांत राठौर का नाम तय कर लिया गया है. एकात्म परिसर में हुई भाजपा पार्षद दल की बैठक में राठौर को सर्वसम्मति से सभापति पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया. इसके बाद सभी भाजपा पार्षद नगर निगम मुख्यालय के लिए रवाना हो गए, जहां सभापति चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी. वहीं अपील समिति चार सदस्यों के लिए नामांकन दाखिल किया गया, जिसमें विनय निर्मलकर, राजेश गुप्ता, महेन्द्र औसर और स्वप्निल मिश्रा अपील समिति के लिए निर्वाचित हो गए हैं.

रायपुर नगर निगम में इस बार भाजपा का पूर्ण बहुमत है. भाजपा के 60, कांग्रेस के 7 और 3 निर्दलीय पार्षद जीते हैं, लेकिन 1 निर्दलीय पार्षद ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है. ऐसे में अब भाजपा के 61 पार्षद निगम में है. ऐसे में अन्य निर्दलीय पार्षदों का झुकाव भी भाजपा की ओर बताया जा रहा है, जिससे सभापति के निर्विरोध चुने जाने की प्रबल संभावना है.

सभापति चुनाव के पर्यवेक्षक धरम लाल कौशिक ने कहा कि भाजपा पार्षद दल की बैठक में सर्वसम्मति से सूर्यकांत राठौर का नाम सभापति के लिए तय किया गया है. इस बैठक के बाद रायपुर नगर निगम मुख्यालय में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके साथ ही अपील समिति के लिए भी नाम तय किए गए है. जिसका फॉर्म भी भरा जाएगा. एमआईसी और जोन के लिए अगामी दिनों में बैठक कर नाम तय किए जाएंगे.

Category