स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल से चिकित्सकों की महत्वपूर्ण मुलाकात, आई.एम.ए. भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का आश्वासन

Important meeting of doctors with Health Minister Jaiswal, assurance of Rs. 1 crore for construction of IMA building, Dr. Vimal Chopra, Dr. Surendra Shukla, Dr. Kuldeep Solanki, Dr. Sanjeev Srivastava, Khabargali

रायपुर (खबरगली) डॉ. कुलदीप सोलंकी, डॉ. केतन शाह, और डॉ. संजीव श्रीवास्तव ने रायपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें नर्सिंग होम एक्ट में सरलीकरण और आयुष्मान भारत योजना के तहत 600 करोड़ रुपये जारी करने का विषय प्रमुख रहा। चिकित्सकों ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे सहयोग की उम्मीद जताई।

बैठक के दौरान आई.एम.ए. भवन के निर्माण पर भी चर्चा हुई। चिकित्सकों ने बताया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने काली बाड़ी चौक में 12,000 फीट जमीन आवंटित की थी, और अब रायपुर की गरिमा के अनुरूप आई.एम.ए. भवन बनाने की योजना है। भवन में सेमीनार हॉल, जिम, रिक्रिएशन हॉल और रुकने की सुविधा के लिए 10 कमरे बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया। स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों की मांग को स्वीकार करते हुए भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस फैसले से चिकित्सकों में खुशी की लहर है और उन्होंने मंत्री जी का धन्यवाद किया।

बैठक में डॉ. विमल चोपड़ा, डॉ. सुरेन्द्र शुक्ल, डॉ. कुलदीप सोलंकी, डॉ. संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

Category