तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों में वोटिंग कल

loksabha election 2019
Image removed.
सुब्रत साहू, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,छत्तीसगढ़

रायपुर(खबरगली) प्रदेश के 7 लोकसभा सीटों में कल मतदान होना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। कुछ संवेदनशील मतदान केंद्रों में अतिरिक्त बल लगाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदानकर्मी व सुरक्षा बलों को रवाना कर दिया गया है, शेष जगहों पर आज देर शाम तक रवाना हो जाएंगे।  मतदान केंद्र में सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है, जिससे मतदाताओं को किसी भी प्रकार के समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसी तरह रायपुर सहित अन्य लोकसभा सीटों में भी कुछ संवेदनशील बूथ केंद्र है जहां पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।  
लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत तीसरे चरण में 23 अप्रैल को रायपुर लोकसभा के 21 लाख 11 हजार 104 मतदाता शामिल हैं।रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 9 विधानसभा में मतदान के लिए में 2343 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदाता सूची में नाम होने व पहचान पत्र के साथ ही मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं रायपुर लोकसभा के लिए 25 उम्मीदार में से चुनाव के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रचार का शोर थमने के बाद अभ्यर्थी अथवा राजनीतिक दल रैली, जुलूस, सभा अथवा सार्वजनिक आयोजन कर प्रचार नहीं कर सकेंगे, किन्तु अभ्यर्थी घर-घर जाकर तथा व्यक्तिगत संपर्क कर अपना प्रचार कर सकेंगे। वोटिंग से पहले आज बूथ मैनेजमेंट को लेकर कांग्रेस, भाजपा, बसपा सहित अन्य दल 20-20 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौप दी गई है। मतदान केंद्र के अंदर और 100 मीटर की दूरी पर पोलिंग बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को पर्ची देने व मतदाता सूची में नाम छांटने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बांकी कार्यकर्ताओं को घर घर से बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को पहले वोटिंग करने दिया जाएगा।

मतदाता आंकड़ो में

रायपुर में पुरूष मतदाताओं की संख्या दस लाख 71 हजार 921 है। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 27 हजार 662 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरूष मतदाताओं की संख्या तीन लाख आठ हजार 216, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 98 हजार 456, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले 1 लाख 11 हजार 108, पचास से 59 आयु वर्ग वाले 12 लाख 71 हजार 161, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 65 हजार 477, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 26 हजार 876, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले छह हजार 914 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 51 पुरूष मतदाता हैं।
रायपुर लोकसभा क्षेत्र में दस लाख 38 हजार 886 महिला मतदाता हैं। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 19 हजार 859 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या तीन लाख एक हजार 846, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 94 हजार 705, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 99 हजार 613, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 17 हजार 382, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 66 हजार 276, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 30 हजार 276, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले आठ हजार 851 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 78 हैं। यहां तृतीय लिंग के 297 और 16 हजार 931 दिव्यांग मतदाता हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू  ने बताया कि तृतीय चरण के मतदान के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। मतदान की पूरी प्रक्रिया के मॉनिटरिंग के लिए सी टॉप्स एप्लिकेशन को मोबाइल में डाउनलोड कर सेक्टर से लेकर पोलिंग अधिकारी पूरी जानकारी को अपडेट करेंगे।निर्वाचन के दौरान मीडिया के गलत उपयोग को रोकने भारत निर्वाचन आयोग ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। आयोग ने कहा है कि मतदान दिवस तथा उसके पहले दिन कोई भी प्रत्याशी, राजनीतिक दल अथवा अन्य कोई संगठन राजनीतिक विज्ञापन प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित करने के पूर्व मीडिया प्रमाणन समिति से पूर्व प्रमाणन सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने जिला तथा राज्य मीडिया प्रमाणन समिति को प्रमाणन हेतु प्राप्त आवेदन पर त्वरित निर्णय लेने के निर्देश पहले ही दे दिए हैं।
इसी प्रकार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के प्रावधानों के तहत लोकसभा निर्वाचन के लिए पहले चरण का मतदान शुरू होने के 48 घंटे पहले से लेकर लोकसभा तथा विधानसभा निर्वाचन वाले सभी राज्यों में मतदान की समाप्ति के आधा घंटा बाद तक प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत 19 मई की शाम 6 बजे तक मीडिया द्वारा एक्जिट पोल और इसके परिणाम का प्रकाशन-प्रसारण प्रतिबंधित किया गया है। इस अवधि में कोई भी व्य क्ति किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में एक्जिट पोल सर्वेक्षण नहीं कर सकेगा और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, चलचित्र, टेलीविजन या किसी अन्य माध्यम पर इसके परिणाम का प्रकाशन-प्रसारण नहीं कर सकेगा। इसके अतिरिक्त इस अवधि में किसी भी प्रकार के जनमत सर्वेक्षण की रिपोर्ट का प्रकाशन अथवा प्रसारण भी प्रतिबंधित होगा।