
रायपुर (khabargali) ट्रिपल आईटी नया रायपुर में इस शैक्षणिक सत्र से एक महत्वाकांक्षी और नवाचार-प्रधान कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है। संस्थान के निदेशक डॉ. ओ.पी. व्यास ने जानकारी दी है कि डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमटेक कार्यक्रम की शुरुआत इसी वर्ष से की जाएगी। इसके तहत छात्रों को उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षा के साथ हैंड्स-ऑन प्रोजेक्ट्स से भी जोड़ा जाएगा, ताकि सिद्धांत के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी हासिल हो सके। इस पहल के तहत चिप्स और ट्रिपलआईटी के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू हस्ताक्षरित होने जा रहा है।
इसके अंतर्गत छात्रों को सीएम आईटी फेलोशिप के तहत 50000 रुपए प्रतिमाह स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इस फेलोशिप का उद्देश्य प्रदेश के प्रतिभावान आईटी छात्रों को आकर्षित करना और उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की डिजिटल परियोजनाओं से जोडऩा है।
एआई खोल रहा नई नौकरियों के द्वार
डेटा साइंस और एआई जैसे विषयों में भविष्य की असीम संभावनाएं हैं। डॉ. व्यास ने कहा, अगर एआई कुछ नौकरियों को समाप्त कर रहा है, तो वह नई नौकरियों के द्वार भी खोल रहा है। हमें एआई के सॉफ्टवेयर को डिजाइन, मॉडल और मैनेज करने के लिए प्रशिक्षित इंजीनियरों की जरूरत है। यह एमटेक प्रोग्राम ऐसे ही एआई इंजीनियर्स तैयार करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम भविष्योनुमुखी सोच का परिणाम है, जो राज्य को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ युवाओं को ग्लोबल स्तर की शिक्षा और अनुभव देगा।
- Log in to post comments