
रायपुर (khabargali) स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को उत्कृष्ट यात्री सेवा एवं सर्विस क्वॉलिटी के लिए देशभर में आठवां स्थान मिला है। एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) द्वारा किए सर्वे के आधार पर रायपुर को ईस्टर्न रीजन में दूसरा स्थान दिया गया है। पहले स्थान पर कोलकाता एयरपोर्ट को रखा गया है। बता दें कि यात्रियों के फीडबैक के आधार पर एएसक्यू द्वारा रिपोर्ट तैयार की गई थी।
सर्वे में इन बिन्दुओं को शामिल किया : सर्वे में 33 प्रमुख बिन्दुओं को शामिल किया गया था, इसमें एयरपोर्ट के टर्मिनल, साफ-सफाई, पानी, बैठक व्यस्था, फूड स्टॉल, यात्री सुविधाएं और कर्मचारियों के व्यवहार को शामिल किया गया था।
साथ ही तकनीकी मामलों में कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, साइन बोर्ड, टर्मिनल भवन में चलने की दूरी, चेकिंग काउंटर, पार्किंग क्षेत्र, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं को शामिल किया गया था।
- Log in to post comments