वंदेभारत का ट्रायल रन आज, 25 मिनट में पहुंचेगी दुर्ग से रायपुर...

Trial run of Vande Bharat today, will reach from Durg to Raipur in 25 minutes... cg news raipurnews chhattisgarhnews cg bignews vandebharat khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदेभारत का ट्रायल रन शुक्रवार तड़के 5.35 बजे होगा। यह दुर्ग से छूटेगी। इसके बाद करीब 25 मिनट के भीतर रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। यहां से फिर वाल्टेयर लाइन होते हुए महासमुंद फिर विशाखापटनम जाएगी। ट्रायल रन सफल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित करेंगे। 

हालांकि अभी उनका कार्यक्रम तय नहीं है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक 16 सितंबर को पीएम मोदी सभी नई वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। उल्लेखनीय है कि रायपुर और दुर्ग से बड़ी संख्या में लोग विशाखापटनम आते-जाते हैं। उनके लिए यह एक और सुविधा होगी।

यात्रियों को बड़ी राहत

रायपुर से विशाखापटनम जाने वाले यात्रियों को वंदेभारत चलने से बड़ी सुविधा होगी। विशाखापटनम के अलावा महासमुंद जाने वालों को भी इस ट्रेन के चलने से बड़ी राहत मिलेगी। ट्रेन दुर्ग से रायपुर और रायपुर से विशाखापटनम के बीच चलेगी। राज्य में पहली वंदेभारत बिलासपुर से नागपुर के बीच चल रही है।

6 स्टेशनों में रूकेगी

दुर्ग से विशाखापटनम चलने वाली वंदेभारत ट्रेन के 6 स्टापेज होंगे। यह दुर्ग से छूटेगी। इसके बाद रायपुर, लखौली, महासमुंद, टिटलागढ़, रायगढ़ा, विजयनगरम और फिर विशाखापटनम पहुंचेगी। इसमें 16 कोच होंगे। दुर्ग से लेकर विशाखापटनम के बीच ट्रेन 665 किमी की दूरी तय करेगी।
 

Category