वरिष्ठ रंगकर्मी जलील रिज़वी नहीं रहे

Senior theatre personality Jalil Rizvi is no more, theatre organisation Agragami, Nutan Rizvi, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) पिछले साठ साल से अधिक समय रंगमंच में सक्रिय रंगकर्मी, नाट्य डायरेक्टर जलील रिज़वी का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया है। उनकी पत्नी नूतन रिज़वी भी रंगकर्म से जुड़ी हुई हैं। ज़लील रिज़वी ने अपनी नाट्य संस्था अग्रगामी के ज़रिये बहुत से नाटकों का मंचन किया। वे 81 वर्ष के थे। छत्तीसगढ़ फि़ल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी और तमाम रंगकर्मियों, संस्कृति कर्मियों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

Category