युधेश्वर सिंह ठाकुर प्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए

Chhattisgarh Judicial Employees Association, Yudheshwar Singh Thakur, Raipur, Bilaspur, Dheeraj Paleria, Dantewada, Santu Sahu, Election Officer Puresh Kumar Devangan, Jagdish Rajak, Chhattisgarh, Khabargali
Chhattisgarh Judicial Employees Association, Yudheshwar Singh Thakur, Raipur, Bilaspur, Dheeraj Paleria, Dantewada, Santu Sahu, Election Officer Puresh Kumar Devangan, Jagdish Rajak, Chhattisgarh, Khabargali

बिलासपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ का आज बिलासपुर स्थित माँ जगदम्बा पैलेश में प्रदेश स्तरीय चुनाव लोकतांत्रिक पद्धत्ति के साथ संम्पन्न हुआ । जिसमें अध्यक्ष पद के लिए युधेश्वर सिंह ठाकुर रायपुर को मतदान में 16 मत प्राप्त हुए और जीत दर्ज की है। जीत के साथ ही पूरे प्रदेश के न्यायिक कर्मचारियों ने जीत पर बधाई दी है। दूसरे प्रत्याशी आसुतोष शर्मा को कुल 7 मत मिले। श्री शर्मा भी रायपुर से है। अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए होता है। इसके पूर्व भी युधेश्वर सिंह अध्यक्ष पर रहे है। आज बिलासपुर में पूरे छत्तीसगढ़ से न्यायिक कर्मचारियों के सभी जिले के अध्यक्ष मतदान में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।

छत्तीसगढ़ के 23 जिलाध्यक्ष विशेष कर बिलासपुर श्री धीरज पलेरिया एवं दंतेवाड़ा श्री सन्तु साहू चाहते थे कि अध्यक्ष पद का चुनाव सर्वसम्मति से हो जाए मगर कोई भी प्रत्याशी बैठने को तैयार नही थे ततपश्चात मतदान से चुनाव कराया गया। चुनाव पूर्व कार्यक्रम को संचालित बिलासपुर जिला अध्यक्ष धीरज पलेरिया ने की। चुनाव अधिकारी पुरेश कुमार देवांगन और जगदीश रजक नियुक्त किए गए थे , उन्होंने शानदार तरीके एव शान्ति पूर्वक मतदान कराया।

Chhattisgarh Judicial Employees Association, Yudheshwar Singh Thakur, Raipur, Bilaspur, Dheeraj Paleria, Dantewada, Santu Sahu, Election Officer Puresh Kumar Devangan, Jagdish Rajak, Chhattisgarh, Khabargali

आज के चुनाव में प्रदेश भर से 23 अध्यक्षों ने शिरकत किया था। जिनमे सर्वप्रथम बिलासपुर से धीरज पलेरिया, दुर्ग से विजयपाल सिसोदिया, राजनांदगांव महेश सेजपाल, कोरबा दिनेश टेंगवार,जांजगीर राजेश वर्मा, जगदलपुर राकेश दास, रायगढ़ संजय थवाईत, जशपुर राकेश पांडेय, अम्बिकापुर राकेश सोनी, सूरजपुर संजय सोनी, दंतेवाड़ा संतु साहू, महासमुंद राजीव लोचन जोल्हे, बलौदाबाजारगुलाब धृतलहरे, धमतरी नागेश्वर प्रसाद मौर्य, कवर्धा हेमन्त साहू, बेमेतरा बबलू चंदेरिया, मुंगेली वासुदेव तम्बोली, रायपुर आशुतोष शर्मा, बालोद रेखराज देवांगन, कांकेर होरीलाल पटेल, कोंडागांव मोहन सिंह देवांगन, बैकुंठपुर प्रीतम,रामानुजगंज सुमन डहरिया , प्रांतीय सचिव शरद पटेल सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ के चुनाव होस्ट बिलासपुर जिला अध्यक्ष धीरज पलेरिया रहे।

Category