यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बनाईं खूबसूरत राखियां

Saragaon, Rakshabandhan, Universal Public School, Rakhi making and drawing competition, Chhattisgarh, Khabargali

सारागांव (khabargali)रक्षाबन्धन के सुअवसर पर सारागांव स्थित यूनिवर्सल पब्लिक में राखी बनाओ और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी क्लास के बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और खूबसूरत राखियां और ड्राइंग बनाईं। प्रायमरी कैटेगरी में प्राची साहू और हाईस्कूल की कैटेगरी में दामिनी धीवर की बनाई राखी ने पहला स्थान प्राप्त किया। ड्राइंग में पहले कैटिगरी में हार्दिक देवांगन और दूसरे कैटेगिरी में सौरव और प्रवीण प्रथम स्थान पर रहे। योगेश, अविनाश,जागृति, रश्मिता,देविका, अलीशा, योगिता,वेदिका सार्थक,जाह्नवी,अनन्या ,श्रुति, कुमकुम तथा मानसी साहू को भी पुरस्कार मिला।

Category

Related Articles