10वीं क्लास की छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, बस ड्राइवर पर यौन उत्पीड़न का आरोप

Class 10 student gives birth to a baby girl, accuses bus driver of sexual assault

हासन (खबरगली)  कर्नाटक में हासन जिले के चन्नरायपट्टना तालुक में 10वीं क्लास की एक छात्रा के बच्चे को जन्म देने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छात्रा ने बस ड्राइवर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोप है कि उसी स्कूल के एक बस ड्राइवर ने एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा का यौन उत्पीड़न किया और जब छात्रा प्रेग्नेंट हो गई तो फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने कुछ दिनों तक लड़की और बच्चे की देखभाल करने के बाद उन्हें महिला एवं बाल कल्याण विभाग के आराम केंद्र को सौंपने का फैसला किया है। बस ड्राइवर के खिलाफ नुग्गेहल्ली पुलिस स्टेशन में पीओसीएसओ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच में पता चला है कि बस ड्राइवर रोज बस से आने वाली छात्रा को चॉकलेट का लालच देता था। इसी लालच में 10वीं क्लास की छात्रा का उसने यौन उत्पीड़न किया। इसके चलते छात्रा अब प्रेग्नेंट हो गई और दो दिन पहले उसने एक बच्ची को जन्म दिया है।

बस ड्राइवर की पहचान चन्नरायपट्टना तालुक के बारगुरु गांव के रहने वाले रंजीत के रूप में हुई है, जो काफी समय से स्कूल में बस चलाया करता था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन और मुखबिर को लगा दिया गया है। जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और छात्रा की हालत ठीक है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। स्कूल में बस चलाने वाले और ड्राइवरों से भी पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो छात्रा से भी पूछताछ की जाएगी, जिससे पूरे मामले का खुलासा हो सके। साथ ही बस ड्राइवर ने किस-किस छात्रा का उत्पीड़न किया था, इसकी भी जांच की जा रही है। लोगों ने मांग की है कि इस अमानवीय काम को करने वाले दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। लोगों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी प्रदर्शन कर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल प्रशासन ध्यान देता तो इस तरह की घटना सामने न आती।
 

Category