303 हुई NDA की संख्या, निर्दलीयों ने दिया समर्थन

NDA's number reached 303, independents gave support, NDA, BJP led National Democratic Alliance, Khabargali

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सहयोगी दल ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली (khabargali) राजग (भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की कुल संख्या अब 303 हो गई है. दरअसल छोटी पार्टियां और कई निर्दलीय NDA में शामिल हो गए है। इनके समर्थन के बाद NDA की संख्या 303 पर पहुंच गई है.

यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर हमारा रुख आज भी जब का तस

JDU एनडीए की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर हमारा रुख आज भी जब का तस है. जेडीयू महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि हमने तब भी कहा था कि इस मामले पर सभी स्टेट होल्डर को साथ लेकर उनके विचारों को समझने की जरूरत है.

वन नेशन, वन इलेक्शन  और अग्निवीर पर ये कहा

वहीं वन नेशन, वन इलेक्शन का समर्थन करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि जहां तक एक देश एक चुनाव की बात है हम उसके समर्थन में हैं. अग्नवीर योजना का जिक्र करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि अग्नि वीर योजना को लेकर के बहुत विरोध हुआ था और चुनाव में भी उसका असर देखने को मिला है. इस पर दोबारा से विचार करने की जरूरत है.

मंत्रालय को लेकर कोई मांग नहीं

केसी त्यागी ने कहा, 'हम एनडीए के मजबूत हिस्सेदार के रूप में सामने आए हैं. हम एनडीए सरकार में कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. हम लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि अगर बिहार से पलायन रोकना है तो उसे विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए. वो प्रधानमंत्री का प्रोवोगेटिव है कि वो किस को कौन सा मंत्रालय देंगे. हमारी ऐसी कोई मांग नहीं है.'