74 वीं अखिल भारतीय पोला कला प्रदर्शनी-2021 उद्घाटित

74th All India Pola Art Exhibition-2021, Inaugurated, Mahakaushal Kala Parishad, Dr. Praveen Sharma, Khabargali

रायपुर (khabargali) महाकौशल कला परिषद द्वारा देश के लोक कलाकार व प्रतिष्ठित कलाकारों की 74 वी अखिल भारतीय पोला लोक रंग कला प्रदर्शनी का उद्घाटन महाकौशल कला परिषद की फेसबुक आईडी पर माननीय मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह तथा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस कला प्रदर्शनी के उदघाटन के पश्चात् अमरजीत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोकरंग पोला उत्सव में देखें जा सकते हैं. नंदी के विभिन्न रूपों का साक्षात्कार बचपन से देख मन आनंदित होता है .

74th All India Pola Art Exhibition-2021, Inaugurated, Mahakaushal Kala Parishad, Dr. Praveen Sharma, Khabargali

इनकी रही सहभागिता

कला प्रदर्शनी के पी शर्मा महाकोशल ललित कला महाविद्यालय ,रायपुर,पर्यावरण ग्रीन सोसायटी, शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर, लायंस क्लब रायपुर फ्रेंड्स के सहयोग से आयोजित एवं महाकौशल कला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई है.

74th All India Pola Art Exhibition-2021, Inaugurated, Mahakaushal Kala Parishad, Dr. Praveen Sharma, Khabargali

यह था विषय

विश्व में बैल (नंदी) के विभिन्न ग्रुपों की संरचना किस प्रकार हुआ है. नंदी को खिलौने के रूप में खेलते बालक, बैल रूपी राक्षस का वध करती मां दुर्गा, नंदी की पोला उत्सव में पूजा अर्चना ,बैल रूपी राक्षस का वध करते भगवान कृष्ण, बैल का सौम्य स्वरूप व रौद्र रूप , शिवमंदिर के बाहर परिसर में विराजित नंदी का विशाल स्वरूप , बैल (नंदी) की सौंदर्य प्रतियोगिता,बैल की दौड़, नंदी और मानव का खेल, मोहनजोदड़ो कालीन बैल आकृति, मां पार्वती और भगवान शिव का नंदी पर सवार होकर आखेट , बैल की विभिन्न लीलाओं की अभिव्यक्ति करती यह प्रदर्शनी रायपुर में 74वीं अखिल भारतीय पोला लोकरंग कला प्रदर्शनी है. बैल के लोकरंग जीवन के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित करती है इस कला प्रदर्शनी का विषय नंदी(पोला पर्व पर) के रूप की अभिव्यंजना पर रचनाएं पेश की जा रही है. यह कला प्रदर्शनी प्रकृति एवं नंदी के अंतर संबंधों को कैनवास पर अभिव्यक्त करती प्रदर्शित की गई है, जिसमें 50 रचनाएं प्रदर्शित की गई है.

कला का माध्यम

इस अखिल भारतीय प्रदर्शनी-2021 में जलरंग , तैलरंग,पेस्टल , एक्रलीक , ड्राइंग पेन व स्याही से निमित, चारकोल,पेंसिल, से निर्मित,फोटो ग्राफ श्वेत-श्याम ,रंगीन,और मोनोक्रोम,शिल्प -स्कल्पचर धातु, मिट्टी, लकड़ी,प्लास्टर, पेपर मैशी, रेत निर्मित,कोलाज- कागज द्वारा निर्मित , कंप्यूटर ग्राफिक, डुडल आर्ट्स, ग्राफिक -बूडकटप्रिंट, लिनो कट प्रिंट,लिथो प्रिंट ,इचिंग से निर्मित, रंगोली ,अल्पना, मांडना, नंदी को रूपायित करती इस कला प्रदर्शनी हेतु सिर्फ 50 रचनाओं का चयन महाकौशल कला परिषद, रायपुर द्वारा गठित निर्णायक समिति द्वारा किया गया.

छत्तीसगढ के इन कलाकारों ने भाग लिया

बसंत साहु (कुरूद) की तैलरंग रचना , ड़ॉ.प्रवीण शर्मा की तैलरंग रचना, श्रीमती जय श्री भगवनानी (रायपुर) की लोकरंग रचनाएं. सुधा शर्मा के फोटोग्राफ , मनोज दंवांगन (राजनांदगांन ) की फोटोग्राफी ,अरविंद यदु की कोलाज रचनाएं, श्रीमती भारती सक्सेना (रायपुर) की जल रंग रचनाएं ,समवेद शर्मा की कम्प्यूटर ग्राफिक्स रचना , रिसा दास की पेस्टल रचना ,शांभवी शर्मा की पेस्टल रचना, डॉ.शिखर शर्मा की मिश्रित माध्यम रचना की जलरंग रचनाएँ प्रदशित हैं.

प्रदर्शन अवधि

इस 74 वीं अखिल भारतीय – पोला लोकरंग कला प्रदर्शनी-2021 को दर्शक Mahakoshal Kala Parishad , Raipurएवं Mahakoshal Art Gallery, Raipurके फेसबुक पेज पर फेस बुक आई डी पर अंतिम तिथि 08सितंबर 2021 तक देख सकते ,लाईक कर सकते हैं या फालो कर सकते हैं . दुसरे कलाकारों को शेयर कर सकते हैं. अपनी त्वरित प्रतिक्रिया प्रेषित कर सकते हैं . उक्त जानकारी डॉ.प्रवीण शर्मा, मानसेवी निदेशक, महाकोशल कला परिषद,रायपुर ने दी .