9 सदस्यीय छ ग थाई बॉक्सिंग दल लातूर रवाना हुआ

09-member Chhattisgarh Thai Boxing team will leave for Latur on 29 August, 15th National Thai Boxing Championship, 30 August to 01 September 2024, Latur, Anees Memon Lakhan Kumar Sahu, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रवानगी के पूर्व सभी खिलाड़ियों / अधिकारियों को रुद्रान्श ज्वेलर्स की ओर से ट्रैक सूट का वितरण

 15वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप, 30 अगस्त से 01 सितंबर 2024, लातूर (महाराष्ट्र)में

रायपुर (khabarhali) SGFI से मान्यता प्राप्त खेल रही थाई बॉक्सिंग की राष्ट्रीय संस्था थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन (TIF) के तत्वावधान में महाराष्ट्र थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक - बालिका) वर्ग की 15वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 30 अगस्त 2024 से 01 सितंबर 2024 तक लातूर (महाराष्ट्र) में किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छ ग का 09 सदस्यों (05 female, 04 male) का थाई बॉक्सिंग दल घोषित किया गया है। जिसमें 02 बालक और 04 बालिका खिलाड़ी भी शामिल हैं।

अत्यंत ही गर्व का विषय है कि थाई बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा 15वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप हेतू गठित टेक्निकल समिति में रायपुर के अनीस मेमन चीफ जज तथा कु टिकेश्वरी साहू रेफ़री एवं जूरी के रूप में चुनी गई है। छ ग प्रदेश थाई बॉक्सिंग दल के कोच / मैनेजर का दायित्व दुर्ग के करण चेलक निर्वहन करेंगे।

छ ग थाई बॉक्सिंग दल-- बालिका खिलाड़ी

 रिया जंघेल, मानसी तांडी, याशिका रेड्डी (सभी रायपुर), कनिका चंद्राकर (दुर्ग)

बालक खिलाड़ी

हर्ष कश्यप एवँ युवराज (दोनों दुर्ग) कोच एवं मैनेजर - करण चेलक (दुर्ग)

09-member Chhattisgarh Thai Boxing team will leave for Latur on 29 August, 15th National Thai Boxing Championship, 30 August to 01 September 2024, Latur, Anees Memon Lakhan Kumar Sahu, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali09-member Chhattisgarh Thai Boxing team will leave for Latur on 29 August, 15th National Thai Boxing Championship, 30 August to 01 September 2024, Latur, Anees Memon Lakhan Kumar Sahu, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali09-member Chhattisgarh Thai Boxing team will leave for Latur on 29 August, 15th National Thai Boxing Championship, 30 August to 01 September 2024, Latur, Anees Memon Lakhan Kumar Sahu, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali09-member Chhattisgarh Thai Boxing team will leave for Latur on 29 August, 15th National Thai Boxing Championship, 30 August to 01 September 2024, Latur, Anees Memon Lakhan Kumar Sahu, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali09-member Chhattisgarh Thai Boxing team will leave for Latur on 29 August, 15th National Thai Boxing Championship, 30 August to 01 September 2024, Latur, Anees Memon Lakhan Kumar Sahu, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

महिला कोच मैनेजर का दायित्व कु. टिकेश्वरी साहू वहन करेंगी। फेडरेशन से आमंत्रित निर्णायक - अनीस मेमन एवं कु टिकेश्वरी साहू (दोनो रायपुर) छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले थाई बॉक्सिंग खिलाड़ी रुद्रान्श ज्वेलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती गीता वर्मा और मेकर & बिज़नेस प्रमोटर रामचंद देवांगन जी से सौजन्य भेँट कर छ ग थाई बॉक्सिंग दल में अपने चयन होने एवं 29 अगस्त को रवाना होने की जानकारी दी। रुद्रान्श ज्वेलर्स परिवार की ओर से समस्त खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन हेतू शुभकामनाएं दी गई तथा समस्त खिलाड़ियों अधिकारियों को ट्रैक सूट प्रदान किया गया। 29 अगस्त 2024 की शाम के छ ग थाई बॉक्सिंग दल लातूर के लिए रवाना होगा।

Category