छत्तीसगढ़ी फ़िल्म "बालीफूल- वेलकम टू बस्तर" का मुहूर्त संपन्न

 film, welcome to bastar, Raipur. Ajay agarwal

बस्तर के परिदृश्य में उभरते प्यार की दास्तान- " बालीफुल वेलकम टू बस्तर"

रायपुर। (ख़बरगली) छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद छालीवुड में भी तेजी से छत्तीसगढ़ी भाषा में फिल्म बन रहे हैं। छत्तीसगढ़ी सिनेमा नए-नए कीर्तिमान रच रही है। इसी कड़ी में आकृति फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म "बालीफुल - वेलकम टू बस्तर" का मुहूर्त 11.03.2019 को होटल आदित्य जयस्तंभ चौक, रायपुर में किया गया। इस नई फिल्म के बारे में पत्रकारों से चर्चा करते हुए फ़िल्म के निर्माता अजय अग्रवाल ने बताया कि यह फ़िल्म बस्तर का परिदृश्य में उभरता हुआ प्यार की दास्तान को लेकर बना जा रहा है, इस फिल्म में छत्तीसगढ स्टार भुनेश साहू है जो अपने रोमांटिक अदाकारी से दर्शकों को अपनी ओर खींच लाएगे। फिल्म के निर्देशक सूरज चंद्र रथ का कहना है कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में यहाँ पहला फ़िल्म होगा जो बस्तर को लेकर बनाया जा रहा है, फ़िल्म में दर्शकों को मनोरंजन,कॉमेडी, रोमांस व एक्शन और भी बहुत कुछ इस फ़िल्म में देखने को मिलेगा। फ़िल्म में दो अभिनेत्रिया है। आस्था दयाल जो फ़िल्म में प्यार की कहानी आगे बढ़ाएगी ।वही दुसरी अभिनेर्ती अंजलि ठाकुर अपनी अदाये बिखरेगी और साथ मे फिल्म के निर्देशक स्वयं भी एक अहंम किरदार निभायेंगे ,साथ मे फिल्म के डी ओ पी डा, पुनीत सोनकर भी एक अहंम किरदार करेंगे, फिल्म में संजय तेलंग, शेखर नाग व एजाज वारसी, अलावा छत्तीसगढ के बहुत से जाने माने कलाकार होंगे जो करेकटर अभिनय एवं मुख्य विलन के रूप में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में मेहर खान भी अपनी हुस्न का जलव बिखेरेगी,संगीत प्रदीप साठीया जी का है, वही फ़िल्म केेके गीतकार सुख बारीक जी है तथा फिल्म का संवाद नीलेश देवांगन जी का है, डी ओ पी डा पुनीत सोनकर है मेकअप हेअर गौरी शंकर का है निर्देशक सूरज चंद रथ ने आगे बताया कि फ़िल्म की शूटिंग 25 मार्च 2019 को शुरू होगी। फ़िल्म की शूटिंग बस्तर के हसीन वादियों में की जाएगी इसके अलावा धमतरी व दल्लीराजहरा रायपुर,मुंबई के वादियों में भी शूटिंग की जाएगी। फिल्म निश्चित ही अलग हट करImage removed. जो छालीवूड मे धूम जरुर मचाएगी ,छत्तीसगढ़ी फिल्म "बालिफूल - वेलकंम टू बस्तर के" भव्य मुहूर्त के अवसर पर बड़ी संख्या में छालीवुड के दिग्गज कलाकार उपस्थित रहे