अच्छी सामाजिक पहल : दूल्हे के साथ दुल्हन भी रही बारात में शामिल

Good social initiative: The bride was also a part of the wedding procession along with the groom. Raipur, Khabargali, Agrasen Dham, Shantiniketan College director Mukesh Gupta's younger son Rishabh's wedding procession. Daughter-in-law i.e. Ruchi was also sitting with the groom in the wedding chariot.

रायपुर (खबरगली) अग्रसेन धाम में गुरुवार की दोपहर निकली एक बारात राजधानी में चर्चा का विषय रहा, इसलिए कि बारात तो केवल दूल्हे की निकलती है,आज ऐसी बारात निकली जिसमें दूल्हे के साथ दुल्हन भी साथ थी। बारातियों के जलसे में दोनों साथ चल रहे थे। विवाह का यह प्रसंग था शांतिनिकेतन कालेज के संचालक मुकेश गुप्ता के छोटे बेटे ऋषभ की बारात का,बहु यानि रूचि भी बारात वाले रथ में दूल्हे के साथ बैठी थी। बैंड की धुन पर दूल्हे के साथ बराबर थिरक भी रही थीं दुल्हन। खुशी की इस पल को लेकर दूल्हे के पिता मुकेश गुप्ता ने कहा कि बेटे व बहु को बराबर का दर्जा देने के लिए गुप्ता परिवार ने यह पहल की है, बाराती व मौजूदा लोगों ने भी इसे पसंद किया। वे समाज में महिला व पुरुष को बराबर मानते हैं,शायद यह संदेश और लोगों के लिए भी अनुकरणीय बने। वधु पक्ष के लोगों ने इसके लिए गुप्ता परिवार का आभार जताते हुए अपना सम्मान बताया।