आदर्श पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

Adarsh ​​Public School Sunder Nagar Raipur, Annual Celebration, Principal Smt. Naina Bodhankar, Chhattisgarh, Khabargali

नन्हे बच्चों ने मंच पर बिखेरा अपना जलवा

Adarsh ​​Public School Sunder Nagar Raipur, Annual Celebration, Principal Smt. Naina Bodhankar, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) आदर्श पब्लिक स्कूल सुंदर नगर रायपुर में आज वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बैस कुर्मी क्षत्रिय समाज भवन में आयोजित वार्षिकोत्सव ‘मुस्कान एनुअल फिएस्टा‘ में नर्सरी से लेकर क्लास 5वीं तक के बच्चों ने बड़े ही उत्साह से बड़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना की गई। बच्चों ने स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों का अभिनदंन किया।

Adarsh ​​Public School Sunder Nagar Raipur, Annual Celebration, Principal Smt. Naina Bodhankar, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम में नर्सरी के बच्चों की प्रस्तुति ‘पापा की परी हूं‘ ने जहां सबसे ताली बटोरी वहीं ‘कैसे नैनों से नैना मिलाऊ सजना‘ युगल नृत्य ने दर्शकों को थिरकने को विवश कर दिया। इस अवसर पर गणेश वंदना के साथ गई, इस प्रस्तुति को जहां दर्शकों ने सराहा वहीं छत्तीसगढ़ी गीत ‘हमरपारा तुहंरपारा‘ की शानदार प्रस्तुति ने सबसे ज्यादा तालियां बटोरी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भगवान श्री रामजी का अयोध्या आगमन पर आधारित ‘राम आएंगे मेरे द्वार मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे‘ की मनमोहक प्रस्तुति से सारा माहौल राममय हो गया।

Adarsh ​​Public School Sunder Nagar Raipur, Annual Celebration, Principal Smt. Naina Bodhankar, Chhattisgarh, Khabargali

प्राचार्य श्रीमती नैना बोधनकर ने बताया कि कोरोना काल के दो साल वार्षिकोत्सव का आयोजन नहीं किया गया। यह सातवां आयोजन सभी बच्चों के लिए बड़ा ही उत्साहवर्धक रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी शैक्षणिक संस्था में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी क्षेत्रों में विभिन्न-विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जाती है। श्रीमती बोधनकर ने इस सफल आयोजन के लिए सभी पालकों, दर्शकों सहित संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को मैडल और प्रसस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया।

Adarsh ​​Public School Sunder Nagar Raipur, Annual Celebration, Principal Smt. Naina Bodhankar, Chhattisgarh, KhabargaliAdarsh ​​Public School Sunder Nagar Raipur, Annual Celebration, Principal Smt. Naina Bodhankar, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category