
अहिवारा क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए मंत्री गुरु रुद्र कुमार
कड़ी धूप में मंत्री ने क्षेत्र के ग्रामों का तीन दिवसीय सघन जनसम्पर्क किया

जामुल /रायपुर (khabargali) नव निर्वाचित अहिवारा विधायक व लोक स्वस्थ्य मंत्री एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने अहिवारा विधान सभा क्षेत्र के दुर्ग ब्लाक के ग्रामों का तीन दिवसीय सघन जनसम्पर्क

किया। भरी दुपहरी में कड़ी धूप के बीच उन्होने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के मतदातों का आभार व्यक्त किया और ग्रामीणों की समस्या सुनने व प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया । मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने पहले दिन क्रमशः ग्राम चिखली ,भेड़सर - टोला ,डा़डेसरा ,ढाबा ,अंजोरा ( ढ ) व दुसरे दिन कुटेला भाठा खपरी ( कु ) जेवरा सिरसा खुर्द ,भटगाँव ,समोदा व कचान्दुर के बाद तीसरे दिन खेदामारा ,ढौर , करंजा भिलाई ,बासिन ,अरसनारा ,रवेलिडिह ,बोडे़गाँव व नदकट्ठी आदि ग्रामो में जनसम्पर्क किया । जमसंपर्क के दौरान लोगों ने मंत्री के समक्ष अपने ग्राम की समस्या रखी । जनपद सदस्य व सभपति जनपद पंचायत दुर्ग पन्ना लाल यादव ने अपने जनपद क्षेत्र क्र 10 के ग्राम पंचायत कचान्दुर की सभा मे किसानों की सिंचाई की समस्या, साथ ही कचान्दुर डायवर्सन जो जर्जर हो चुका है उसका जीर्णोद्धार व नहर लायनिंग का कार्य जिसका निविदा प्रक्रियाधीन है , इसे शीघ्र हल करने की मांग की । इसी तरह ग्राम खेदामारा की सभा मे एसीसी सीमेन्ट वक्स जामुल द्वारा अपने आस पास के ग्रामों में अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कराए जाने वाले ग्रामों के विकास को विगत कुछ दिनों से रोक लगा दिये हैं उसे पुनः चालु कराने की अपील मंत्री से की । इसी तरह ग्राम ढौर की सभा में जनपद सदस्य व सभापति जनपद पंचायत दुर्ग पन्ना लाल यादव ने मंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि जिला खनिज न्यास निधि के तहत दुर्ग ब्लाक मे पिछले वर्ष एकलौता ग्राम ढौर का चयन आदर्श खनिज ग्राम में हुआ है ,लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी जिला मायनिंग फंड मे सर्वाधिक रायल्टी राशि देने वाले ढौर ग्राम का विकास कलेक्टर दुर्ग के मार्गदर्शन पर जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा सिर्फ कागजों मे कार्य योजना बनाने तक सीमित है । आर्दश खनिज ग्राम ढौर मे आज तक कोई भी विकास कार्य चालु नहीं हुआ है , इस ओर मंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग किये कि ग्राम ढौर मे मायनिंग फंड से ग्राम मे विकास की पहल करे । मंत्री के सघन जनसम्पर्क कार्यक्रम में साथ मे दुर्ग जिला काँग्रेस कमेटी ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष हेमंत बंजारे , राजेन्द्र साहु ,जयंत देशमुख , हिरावन बंजारे , हरिओम सार्वे ,प्रशांत गौतम ,भुनेश्वर यादव किरण डहरिया , जय डहरिया , जिला महंत मनिष बन्जारे ,त्रिलोक बन्जारे ,ग्राम पंचायतो के सरपंच व दुर्ग ब्लाक काँग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष रज्जाक खान मुख्य रुप से उपस्थित रहे ।

- Log in to post comments