आज विश्व फोटोग्राफी दिवस, रायपुर के कला विथिका में लगेगी प्रदर्शनी...

Today is World Photography Day, exhibition will be held in Art Gallery of Raipur...  cg news hindinews latest news khabargali

रायपुर (khabargali) विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर सोमवार को कला विथिका में प्राचीन ब्लैक एंड वाईट फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ कलाकार सुमनेश वत्स शाम छह बजे करेंगे. प्रदर्शनी में दुर्गेश कुमार, राघव शर्मा, ईश्वर साहू, नेहा चावड़ा, नवीन कुमार वर्मा, शास्वत गोपाल, दिलीप रहेजा, अमित चौहान, डा. प्रवीण शर्मा सहित लगभग 25 से अधिक छायाकारों के 51 ब्लेक एंड वाईट फोटोग्राफी रचनाएं प्रदर्शित की जाएगी.

तेलीबांधा स्थित स्वामी हरिगिर महाराज धर्मशाला में मनाए जा रहे स्वामी हरिगिर महाराज के 56वें वर्सी महोत्सव के अंतर्गत दुर्गा माता मंदिर में प्रातः 8.30 बजे आरती होगी. दुर्गा पाठ का समापन हवन से होगा. सुबह 10 बजे शोभायात्रा धर्मशाला से समाधि साहेब तक निकाली जाएगी.

चातुर्मास के अंतर्गत परमात्मा की स्नात्र पूजा-नवांगी पूजा-संध्या आरती और प्रतिक्रमण सहित विविध अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है. श्रीसीमंधर स्वामी जैन मंदिर व श्रीजिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में प्रातः 6 से शाम 6.30 बजे तक होगा.

Category