अमेरिका और कनाडा में भीषण गर्मी..मौतों का आंकड़ा बढ़ा

America report khabargali

सालेम (khabargali)। इस वक्त मुल्क के कई रियासतों में शदीद गर्मी और लू पड़ रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में अगले दो दिन तक भीषण लू चल सकती है. वहीं भारत के बाहर कनाडा, अमेरिका के ओरेगन और वाशिंगटन में भीषण गर्मी ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

ओरेगन के सेहत अफसर बताया कि गर्मी की वजह से 60 से ज्यादा अफराद की मौत हो गई है और राज्य की सबसे बड़ी काउंटी मुल्टनोमा में शुक्रवार से लू चलने के बाद से 45 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विज्ञानियों ने उत्तरपश्चिम पर अत्यधिक दबाव बढ़ने और मानव निर्मित जलवायु परिवर्तन को इस गर्मी की वजह बता रहे हैं.

कनाडा के एक राज्य में पांच दिनों में 486 लोगों की मौत कनाडा के मगरबी रियासत ब्रिटिश कोलंबिया के सरबराह कोरोनर लीसा लैपोइंते ने बताया कि उनके दफ्तर को शुक्रवार से बुधवार को दोपहर एक बजे के बीच कम से कम 486 लोगों की ‘‘अचानक मौत’’ होने की खबरें मिली हैं. हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि इनमें से कितनी मौत गर्मी की वजह से हुई. लेकिन प्रचंड गर्मी के की वजह स मौतों की तादाद मुसलसल बढ़ रही है. वाशिंगटन राज्य प्राधिकारियों ने गर्मी के कारण 20 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर दी है.

अमेरिका के कई राज्यों में टूटा गर्मी का रिकार्ड

सिएटल, पोर्टलैंड और कई अन्य शहरों में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं और कुछ स्थानों पर पारा 46 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया है. हालांकि पश्चिमी वाशिंगटन, ओरेगन और ब्रिटिश कोलंबिया में तापमान थोड़ा कम हुआ है लेकिन अंदरुनी इलाकों में अब भी शदीद गर्मी पड़ रही है. कनाडा के दक्षिण अल्बर्टा और सस्काचवान और वाशिंगटन, ओरेगन, इडाहो और मोंटाना में गर्मी की चेतावनी जारी की गई है. किंग काउंटी के मेडिकल परीक्षक दफ्तर ने बताया कि गर्मी की वजह से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. पूर्वी वाशिंगटन में स्पोकेन दमकल विभाग को बुधवार को एक अपार्टमेंट में दो लोग मृत मिले जिनकी मौत गर्मी की वजह से होने की आशंका जताई जा रही है.

Tweeted khabargali

भारत के भी कई राज्य जबर्दस्त गर्मी और लू की चपेट में

इधर भारत में भी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में भीषण लू चल सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि पाकिस्तान और उत्तर पश्चिमी भारत की ओर से चल रही गर्म पछुआ हवाएं चलने की वजह से इन इलाकों में जबर्दस्त लू के हालात बन सकते हैं. वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटों में बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है.

Related Articles