दुर्ग (khabargali) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर धमधा नाका ब्रिज से नीचे जा गिरा, इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पर तीन थाने की टीम और यातायात विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद है, बताया गया है कि ट्रक रायपुर से नागपुर जा रहा था, मोहन नगर थाने का मामला।
जानकारी अनुसार, ट्रक रायपुर से नागपुर जा रहा था, इसी दौरान धमधा नाका ब्रिज से ट्रक अनियंत्रित होकर ब्रिज से नीचे जा गिरा, हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, फ़िलहाल ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी है, मौके पर तीन थाने की टीम और यातायात विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे है।
- Log in to post comments