the driver died tragically on the spot... Accident news cg bignews hindinews cg latestnews khbargali

दुर्ग (khabargali) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर धमधा नाका ब्रिज से नीचे जा गिरा, इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पर तीन थाने की टीम और यातायात विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद है, बताया गया है कि ट्रक रायपुर से नागपुर जा रहा था, मोहन नगर थाने का मामला।