अनोपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स द्वारा गणेश झांकी अवार्ड 2025 – विजेताओं की घोषणा

Tilokchand Bardia, Chairman, A.T. Jewellers, Nikesh Bardia, Director and Treasurer, Chamber of Commerce, Chhattisgarh and Nitin Bardia, Director, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) अनोपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स द्वारा आयोजित गणेश झांकी अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन ए.टी. पैलेस, कोतवाली चौक, रायपुर में किया गया। इस अवसर पर विविध गणेश झांकियों को सांस्कृतिक संरक्षण, समाजिक जागरूकता और सकारात्मक संदेश देने के लिए सम्मानित किया गया।

🏆 विजेता झांकियाँ और उनके संदेश

प्रथम पुरस्कार: ₹31,000 नगद + गोल्ड ट्रॉफी श्री विनायक गणेश उत्सव समिति, गंजपारा – “ऑपरेशन सिंदूर” → संदेश: बाल सुरक्षा और शिक्षा की महत्ता पर ध्यान।

द्वितीय पुरस्कार: ₹21,000 नगद + सिल्वर ट्रॉफी श्री नवयुवक बाल समाज गणेश उत्सव समिति, बंजारी चौक – “रावण द्वारा इंद्रलोक के लिए युद्ध” → संदेश: सामाजिक मूल्य और अच्छाई की जीत।

तृतीय पुरस्कार: ₹11,000 नगद + ब्रॉन्ज ट्रॉफी श्री आज़ाद बाल समाज, तेलीपारा, रायपुर – “नशा मुक्ति अभियान” → संदेश: युवा पीढ़ी को नशामुक्त और स्वस्थ जीवन की प्रेरणा।

कार्यक्रम में ए.टी. ज्वैलर्स के चेयरमैन श्री तिलोकचंद बरड़िया, डायरेक्टर एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स, छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष श्री निकेश बरड़िया और डायरेक्टर श्री नितिन बरड़िया उपस्थित रहे। विजेताओं को स्मृति-चिह्न, नगद राशि और ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं।

✨ विशेष सम्मान: कार्यक्रम में उपस्थित सभी झांकियों के प्रतिनिधियों को प्रोत्साहन स्वरूप चाँदी का सिक्का भेंट किया गया।

✨ इस कार्यक्रम का उद्देश्य: हमारे सांस्कृतिक उत्सव केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सकारात्मक समाजिक बदलाव और युवा पीढ़ी में जागरूकता फैलाने का जरिया हैं।

Category