आर्मी भर्ती के दौरान युवक की हुई मौत, आखिरी राउंड कंप्लीट करते हुए आया हार्ट अटैक

आर्मी भर्ती के दौरान युवक की हुई मौत, आखिरी राउंड कंप्लीट करते हुए आया हार्ट अटैक खबरगली Youth dies during army recruitment, heart attack while completing the last round, Khabargali  cg news hindi news latest news cg balod news khabargali

बालोद (khabargali) आर्मी भर्ती रैली के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। युवक का नाम राकेश कुमार है, जो बालोद जिले के डेंगरापार का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सागर जिले में आर्मी की सीधी भर्ती रैली चल रही थी, जिसमें राकेश कुमार शामिल हुआ था। भर्ती रैली के दौरान युवक की मौत हो गयी। युवक का शव सागर से वापस लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक डेंगरापार के राकेश कुमार टेरीटोरियल आर्मी की सीधी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए सागर गया हुआ था, इसी दौरान दौड़ते हुए वो अचानक से गिर पड़ा और फिर कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी।  24 साल के राकेश कुमार ने मौत के पहले दो राउंड की दौड़ पूरी कर ली थी, लेकिन आखिरी राउंड में कंप्लीट करते वक्त वो अचानकर गिर पड़े और फिर उनकी मौत हो गयी।

आपको बता दें कि  मध्यप्रदेश के सागर जिले में सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही थी।  मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार दौड़ के दौरान हार्टअटैक आने से युवक की मौत हुई है। 14 नवम्बर को टेरीटोरियल आर्मी की सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा केलिए 12 नवम्बर को राकेश अपने घर से निकला था। वो काफी दिनों से आर्मी की तैयारी कर रहा था।

Category