बालोद (khabargali) आर्मी भर्ती रैली के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। युवक का नाम राकेश कुमार है, जो बालोद जिले के डेंगरापार का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सागर जिले में आर्मी की सीधी भर्ती रैली चल रही थी, जिसमें राकेश कुमार शामिल हुआ था। भर्ती रैली के दौरान युवक की मौत हो गयी। युवक का शव सागर से वापस लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
- Today is: