अशोका रतन सोसाइटी के फ्लैट में विदेशी युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

Ashoka Ratan Society flat, foreign girl committed suicide by hanging herself, the deceased Nina Bedinsko 25 years old Kyrgyz resident tattoo artist, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

बॉयफ्रेंड के साथ चल रहा था विवाद, टैटू आर्टिस्ट बनने आई थी इंडिया

​    ​​    ​Ashoka Ratan Society flat, foreign girl committed suicide by hanging herself, the deceased Nina Bedinsko 25 years old Kyrgyz resident tattoo artist, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) अशोका रतन सोसाइटी के फ्लैट में एक विदेशी युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि युवती ने अपने ब्वाय फ्रेंड को सुसाइड से पहले वीडियो भी भेजा है। यह पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, पंडरी थाना क्षेत्र स्थित अशोका रतन सोसाइटी के फ्लैट में युवती ने बालकनी में कपड़े सुखाने के तार से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी होने पर पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची है और चांच पड़ताल में जुटी है। मृतिका नीना बेदींनिस्को 25 साल किर्गिस्तान निवासी टैटू आर्टिस्ट थी। युवती अपने ब्वॉयफ्रेंड इमरान फारूकी को सुबह साढ़े 4 बजे सुसाइड से पहले वीडियो भेजकर मांगी माफी और आत्महत्या कर ली। मामले में पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

युवती मार्च 2023 को किर्गिस्तान से भारत आई थी। बीते 1 जुलाई से रायपुर के अशोका रतन सोसाइटी में रह रही थी। महिला लिव इन में अपने मित्र के साथ रह रही थी। महिला की इमरान फारूकी से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी। जानकारी के अनुसार मृतका के दो बच्चे हैं, जिसे पति सहित वो छोड़कर आई थी।

पंडरी थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि किर्गिस्तान निवासी महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। महिला नीना बेंदीनिस्को टैटू बनाने का काम करती थी। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।  युवती मार्च 2023 को किर्गिस्तान से भारत आई थी। वह 1 जुलाई से रायपुर के अशोका रतन सोसाइटी में रह रही थी। महिला लिव इन में अपने ऑनलाइन फ्रेंड इमरान फारूकी के साथ रह रही थी। पुलिस विदेशी युवती का पासपोर्ट वीजा जब्त कर दूतावास के जरिए किर्गिस्तान संपर्क करने की कोशिश कर रही है। युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। पोस्टमॉर्टम के लिए युवती का शव अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है।

Category