
रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के अयान ख्वाजा ने देहरादून मे चल रहे आल इंडिया ओपन नेशनल 2025 मे 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट मे हाईएस्ट स्कोर मारकर गोल्ड मैडल हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम पुरे भारत देश मे रोशन किया है.अयान सड्डू अविनाश कैपिटल होम रायपुर के निवासी है जिनके पिता अफरोज ख्वाजा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग में है.

अयान ने भिलाई के शूटिंग कोच नीरज निखिल साइमन के नेतृत्व मे खेल की पूरी तैयारी कर के ये मुकाम हासिल किया है. उनके सर ने बहुत ही सीमित समय मे अयान को इस प्रतियोगिता में खेलने लायक तैयार किया .ये लगातार तीसरी बार है जो कोच नीरज निखिल साइमन के अंडर मे तैयार हुए शूटर्स ने ओपन नेशनल शूटिंग कम्पटीशन मे गोल्ड मैडल हासिल कर छत्तीसगढ़ का गौरव बढाया है इससे पहले भी अयान ने छत्तीसगढ़ राज्य प्रतियोगिता मे 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता था.

- Log in to post comments