Ayan Khwaja made Chhattisgarh proud by winning the gold medal in the 50m rifle prone event at the India Open National 2025

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के अयान ख्वाजा ने देहरादून मे चल रहे आल इंडिया ओपन नेशनल 2025 मे 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट मे हाईएस्ट स्कोर मारकर गोल्ड मैडल हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम पुरे भारत देश मे रोशन किया है.अयान सड्डू अविनाश कैपिटल होम रायपुर के निवासी है जिनके पिता अफरोज ख्वाजा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग में है.