आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के भुगतान को लेकर रोष, काम बंद करने की चेतावनी

Today Indian Medical Association Raipur Branch, Hospital Board IMA Raipur President Dr Anil Jain and IMA Raipur General Secretary Dr Digvijay Singh, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर ब्रांच की सामान्य सभा में मुख्य रूप से आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों को पिछले कई महीनों से लंबित भुगतान को लेकर चर्चा हुई। उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से लम्बित भुगतान मिलने तक आयुष्मान योजना के तहत इलाज को किये जाने पर सहमति जताई । आई एम ए के सदस्य प्रदेश के अन्य शाखाओं से भी बातचीत करेंगे ताकि वित्तीय प्रबंधन के अभाव मे सीमित काम करने या बंद करने पर विचार किया जा सके।

Today Indian Medical Association Raipur Branch, Hospital Board IMA Raipur President Dr Anil Jain and IMA Raipur General Secretary Dr Digvijay Singh, Chhattisgarh, Khabargali

आई एम ए,रायपुर शाखा के पदाधिकारी पिछले ४ महीनो में माननीय स्वास्थ्य मंत्री से २ बार व अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले से मुलाक़ात कर आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों के लम्बित भुगतान के बारे में अवगत कराया जा चुका है। माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही भुगतान का आश्वासन दिया था। लेकिन इस पर तीव्र गति का प्रयास नही किया गया, जिससे अस्पतालों मे इस योजना हेतु रोष है ।

Today Indian Medical Association Raipur Branch, Hospital Board IMA Raipur President Dr Anil Jain and IMA Raipur General Secretary Dr Digvijay Singh, Chhattisgarh, Khabargali

आई एम ए गरीब व ज़रूरतमंद लोगों के के इलाज के लिए प्रतिबद्ध है‌ लेकिन‌ अनियमित भुगतान की वजह से कर्तव्य का पालन करने में दिक्कतें आ रही हैं। हरियाणा और गुजरात में अस्पतालों ने अनियमित भुगतान की समस्या होने के कारण आयुष्मान योजना से मरीज़ों का इलाज पुर्ण तया बंद कर दिया है। आई एम ए ने दूरस्थ एवं कम सुविधा युक्त अस्पतालों में काम करने वाले सदस्यों को सलाह दी कि वो मरीज़ के इलाज करने में अपनी व्यावसायिक प्रतिबद्धता एवं इलाज की गुणवत्ता का ध्यान रखें। आयुष्मान योजना में आ रही लगातार कठिनाइयों को लेकर प्रदेश स्तर का डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल शासन स्तर पर अधिकारियों से मिलेगा।

हॉस्पिटल बोर्ड IMA रायपुर के अध्यक्ष डॉ अनिल जैन व IMA रायपुर के महासचिव डॉ दिग्विजय सिंह ने यह जानकारी दी।

Category