बड़ी खबर: बढ़ रहा अपराध का ग्राफ ..छत्तीसगढ़ का बलात्कार में 10वां और अपहरण में 7 वां स्थान

Chhattisgarh Legislative Assembly, Dharamlal Kaushik, Rape and Kidnapping, Home Minister Tamradhwaj Sahu, National Crime Records Bureau, Crime Investigation Unit against Women, Dial 112 and Panic Button, Khabargali

रायपुर में एक साल में हुए 282 बलात्कार की घटनाएं

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की विधानसभा में प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा. धरमलाल कौशिक ने पूछा कि 1 जनवरी 2019 से 4 फरवरी 2021 तक राज्य में बलात्कार और अपहरण के कितने मामले हैं और देश में राज्य का क्या स्थान है ? इसकों रोकने के लिए सरकार क्या प्रयास कर रही है ? इस सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नेशनल क्राईम रिकार्ड ब्यूरो के आधार पर बताया कि छत्तीसगढ़ का बलात्कार में 10 वां और अपहरण में 7 वां स्थान है. राज्य में राजधानी रायपुर में बलात्कार की घटनाएं सबसे ज्यादा 282 सामने आई है. छत्तीसगढ़ में सबसे कम घटना बीजापुर में 1 बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज हुई है. 

2019 में बलात्कार के मामले में टॉप-10 जिले

रायपुर 282, रायगढ़ 200, सरगुजा 144, दुर्ग 139, बिलासपुर 136, कोरबा 122, जशपुर 113, बलरामपुर 110, जगदलपुर 106, जांजगीर 105.

2020 के आंकड़े

रायपुर 262, रायगढ़ 176, बलरामपुर 162, दुर्ग 135, सूरजपुर 135, जांजगीर 133, सरगुजा 123, जगदलपुर 119, कोरबा 120, बिलासपुर 117.

डायल 112 और पैनिक बटन की सुविधा

विधानसभा में ताम्रध्वज साहू ने राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा में उठाए गए कदम के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने बलात्कार, छेड़छाड़ और अपहरण की घटनाओं को देखते हुए राज्य के छह जिले रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, जांजगीर और रायगढ़ में महिला विरूद्ध अपराध अन्वेषण इकाई का गठन किया गया है. डायल 112 और पैनिक बटन की सुविधा दी गई है.

विपक्ष ने साधा निशाना

विधानसभा में बढ़ते अपराधों के आंकड़ों की जानकारी के बाद बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ कभी शांति का टापू हुआ करता था, जो आज अपराध का गढ़ बन गया है. विधानसभा में सामने आए आंकड़े कह रहे है.