बड़ी खबर : बढ़ते कोरोना के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे प्रदेश में कल किया छुट्टी का ऐलान…

Corona virus, chhattisgarh, khabargali

संपूर्ण लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने की तैयारी

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस के बीच राज्य सरकार ने कल प्रदेश में छुट्टी का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक महीने के चौथे शनिवार यानि 23 मई को पूरे छत्तीसगढ़ में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। दफ्तर और अन्य कार्यालय भी बंद रहेंगे।

आपको बता दें कि कोरोना के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मई महीने में हर शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। हालांकि दफ्तर और अन्य कार्यालय खुले रहते थे, लिहाजा लॉकडाउन के बावजूद गतिविधियों में कमी नहीं दिखती थी। ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलाव पर लगाम लगाने लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए प्रदेश में चौथे शनिवार को सामान्य अवकाश का ऐलान किया गया है।

Category

Related Articles