बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में 5 मई तक बढ़ेगा लॉकडाउन ! केंद्र के सुझाव पर कलेक्टरों पर छोड़ा फैसला

Lockdown, Corona Transition, Corona Spread, Chhattisgarh, Raipur, Collector, E-Commerce Services, Khabargali

लोगों को थोड़ी राहत देने के लिए ई कामर्स सर्विसेज में दी जा सकती है छूट

रायपुर (khabargali) केंद्र सरकार ने राज्य में संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए तीन हफ्तों तक लॉकडाउन आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है। संभावना है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में लागू लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ाये जा सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने कलेक्टरों को यह अधिकार दिया है कि अपने जिलों में संक्रमण दर देखते हुए लाॅकडाउन 5 मई तक आगे बढ़ा सकते हैं। केंद्र सरकार के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी राज्य में बढ़ते संक्रमण दर पर चिता जाहिर की गई। बताते हैं कि इस दौरान ही केंद्र ने आंकड़ों के आधार पर संक्रमण चेन तोड़ने लॉकडाउन आगे बढ़ाये जाने का सुझाव दिया गया। बताया जा रहा है कि इस बीच लोगों के लिए ई कामर्स सर्विसेज में छूट जैसी थोड़ी राहत दी जा सकती है।

राज्य में कोरोना स्प्रेड: विशेषज्ञ

राज्य में संक्रमण की रफ्तार तेज हो चुकी है। चिकित्सा विशेषज्ञ मान रहे हैं कि राज्य में कोरोना स्प्रेड हो चुका है। शहरी इलाकों से लेकर गांवों तक कोरोना के संक्रमण ने अपना विकराल रूप ले लिया है । लिहाजा विशेषज्ञों का मानना है कि हालात सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगा। गुरूवार को राज्य में 16 हजार 750 नए केस सामने आए थे, वहीं पहली बार राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 207 मरीजों की मौत हुई थी।

Category