बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में फिर लगा कोरोना शतक ..एक ही दिन में 107 नये मरीज.. एक मृतक कोरोना मरीज से 49 लोग हुए संक्रमित

Corona virus, chhattisgarh, khabargali

रायपुर (khanargali) छत्तीसगढ़ में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना ने आज फिर अपना शतकीय संक्रमण दे दिया है, सबसे चिंताजनक बात यह है की एक ही जिले राजनांदगांव से 53 नए कोरोना मरीज एक साथ मिले हैं | हडक़म्प मचाने वाली खबर है कि राजनादगांव के एक अधेड़ कोरोना के मरीज की चार दिन पहले ही मौत हुई है अब खबर आई है कि उसके संपर्क में आने वाले 49 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

कुल एक्टिव केस बढ़कर 755

आज अभी तक प्रदेश में 107 नये केस दर्ज किये जा चुके हैं, इससे पहले शाम 6 बजे तक ये आंकड़ा 49 मरीजों का ही था, लेकिन देर शाम अचानक राजनांदगांव में मिले 53 मरीजों ने सौ का आंकड़ा पार करा दिया, प्रदेश में अभी तक 107 नये मरीज आ चुके हैं, प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस बढ़कर 755 हो गये हैं, वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 2134 हो गई है |

आज यहां से इतने मरीज मिले

प्रदेश में आज सबसे ज्यादा 53 मरीज राजनांदगांव में मिले हैं, वहीं जांजगीर में 25, बलरामपुर में 6, रायगढ़ में 7, सुकमा में 3, नारायणपुर में 4, रायपुर में 1, बिलासपुर में 1, कोरबा में 2 और दुर्ग में 5 नये मरीज मिले हैं।

मृतकों का आंकड़ा 11 पहुंचा

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या अब 2134 हो गयी है, वहीं 1368 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर में लौट चुके हैं, आज एक ही दिन 68 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 1 मरीज की मौत भी हुई है, प्रदेश में अब मृतकों का आंकड़ा 11 पहुंच गया है।

Related Articles