बड़ी खबर: पहली बार परिणय के जोड़े में बंधेंगे ट्रांसजेंडर। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दर्ज होगी छत्तीसगढ़ की यह ऐतिहासिक शादी

Raipur, chhattisgarh, transgender, third gender,

*विश्व में पहली बार ट्रांसजेंडर का सामूहिक विवाह 30 को *अपने पुरुष मित्रों के साथ बंधेंगे परिणय सूत्र में * मुख्यमंत्री भूपेश बघेलज और वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के द्वारा होगा कन्यादान

रायपुर (ख़बरगली) प्रदेश में 30 मार्च 2019 को पूरे विश्व में पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय का पहला सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। यह विवाह गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं भी दर्ज होगा। विवाह समारोह में पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से आए 15 जोड़े शामिल होंगे। इस अवसर पर 15 ट्रांसलेटर अपने पुरुष मित्रों के साथ परिणय सूत्र में बंध जाएंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा नवविवाहित किन्नरों का कन्यादान किया जाएगा। सहकर्मी छत्तीसगढ़ के सारे जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि चित्राग्राही फिल्म्स द्वारा किन्नरों को समानता का अधिकार दिलाने के लिए " हंसा- एक संजोग" नामक फिल्म भी बनाया गया है। आगामी 5 अप्रैल को पूरे भारत में रिलीज होगी। चित्राग्राही फिल्म्स के सुरेश शर्मा ने बताया ने बताया कि बहुत जल्द एक छत्तीसगढ़ी फिल्म भी बनाई जा रही है , वह भी सामाजिक मुद्दों पर आधारित होगी। छत्तीसगढ़ के ट्रांसजेंडर समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ता विद्या राजपूत ने बताया कि वह इस आयोजन को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। फिल्म की पब्लिसिटी हेड रवीना बरिहा ने बताया कि सामूहिक विवाह लैंगिक समानता की ओर बढ़ाया गया पहला कदम है।

Related Articles