
रायपुर (khabargali) बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की हैं. जारी सूची में बेलतरा से सुशांत शुक्ल, अंबिकापुर राजेश अग्रवाल, कसडोल धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि यहां पहले चरण में 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग है. इन सीटों पर 13 अक्टूबर से नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. कांग्रेस पार्टी से नाराज चिंतामणि महाराज ने ऑफर के तहत बीजेपी से टिकट मांगी थी. लेकिन बीजेपी ने टिकट नहीं दी है.
पहली लिस्ट में बीजेपी ने 21 नेताओं का टिकट दिया था. दूसरी लिस्ट में कुल 64 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. तीसरी लिस्ट में एक नाम कवर्धा के पंडरिया से तय हुआ था.

- Log in to post comments