बिरनपुर में दिवंगत युवक के परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 10 लाख की सहायता राशि

Government job to a member from the family of the deceased youth in Biranpur, assistance of 10 lakhs, Riot, Chhattisgarh, News, khabargali

कमिश्नर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय जांच, एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए सीएम ने

रायपुर (khabargali) बिरनपुर में दिवंगत 22 वर्षीय युवक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी साथ ही 10 लाख रूपये की सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों से मुलाक़ात के दौरान उक्त जानकारी दी। समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू एवं अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की थी। कमिश्नर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रशासकीय जाँच के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए है। एक सप्ताह में जाँच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की 

Government job to a member from the family of the deceased youth in Biranpur, assistance of 10 lakhs, Riot, Chhattisgarh, News, khabargali

 

Category