बीटीआई ग्राउंड में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में उमड़ी भारी भीड़ 

Khabargali, Pujya Acharya Shri Kaushik ji Maharaj ,Srimad Bhagwat Katha, Surabhi Janajagaran Seva Samiti, Raipur 2
Image removed.Image removed.

रायपुर (khabargali) श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह 26 जनवरी से 2 फरवरी तक बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में आयोजित किया जा रहा है. कथा व्यास अंतर्राष्ट्रीय संत पुरान मनीषी परम पूज्य आचार्य श्री कौशिक जी महाराज वृंदावन के द्वारा किया जा रहा है . यहां प्रतिदिन भारी संख्या में महिलाओं पुरुषों एवं युवाओं की भागीदारी हो रही है. प्रतिदिन गुरुदेव के द्वारा अलग अलग विषयों में प्रवचन दिया जा रहा है. चौथे दिन गुरुदेव ने आज सफल जीवन के पांच नियम बताएं. उन्होंने बताया अर्जुन के पास 5 चीजें थी जिसके कारण उन्हें कभी परास्त नहीं किया जा सका. वह पांच चीजें उनके पांच भाई थे, पहला धर्म अर्थात युधिष्ठिर दूसरा ताकत अर्थात भीम तीसरा उदार अर्थात नकुल चतुर्थ पवित्र बुद्धि अर्थात सहदेव दया अर्थात द्रोपदी. उन्होंने यह भी बताया पूजा करके उठने के बाद तीन बातें ध्यान रखना अनिवार्य है, पहला असतो मा सद्गमय दूसरा तमसो मा ज्योतिर्गमय तीसरा मृत्योर्मा अमृतम् गमाया . गुरुदेव ने बताया कि अभी गुप्त नवरात्रि प्रारंभ है तथा माता स्कंधमातेती का दिन है. उन्होंने कन्यादान के बारे में भी बताया. उन्होंने दानों के भी बारे में बताया जैसे गोदान, वस्त्र दान, अन्न दान इत्यादि, और भी बहुत सारे विषयों पर आचार्य कौशिक जी महाराज के द्वारा सत्संग किया गया तथा उपस्थित भक्त गणों ने आनंद लिया. आचार्य कौशिक एवं उनके 25 सदस्यीय टीम द्वारा भजन कीर्तन के माध्यम से भक्ति की गंगा कथा स्थल पर बह रही है.

 चौथे दिन कथा स्थल में शिव पार्वती की झांकी निकाली गई जो बहुत ही आकर्षक थी जिसमें शिव के रूप में तनुजा प्रजापति तथा पार्वती के रूप में इशिका प्रजापति ने भाग लिया. कथा में मुख्य अतिथि के रुप में मंत्री श्री अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ शासन तथा श्री बृजमोहन अग्रवाल पूर्व मंत्री एवं विधायक सपत्निक उपस्थित थे तथा वरिष्ठ समाजसेवी राम प्रताप जी, पार्षद आकाश तिवारी पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे ,महावीर सिंह ठाकुर तथा अन्य वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे सभी लोगों ने गुरुदेव से आशीर्वाद लिया समिति की ओर से मुख्य रूप से टेकराम पटले ,मनोज अग्रवाल, अजय भगत, उमाकांत मिश्रा, अशोक तलमले, महेंद्र सिंघानिया, अजय छत्रे, अजीत प्रजापति, मुकेश प्रजापति, प्रमोद खरे ,विकास ठाकुर राजेश अग्रवाल ,गोपाल चेनानी, संजय सोलंकी, संजय सराफ, गिरधारी सराफ ,अंकित अग्रवाल, गोपाल राजपूत, के सी पवार, सुशील प्रजापति ,सुरेशकुमार नामदेव, शुभम नामदेव, गोपाल भगत, आकाश तिवारी, विश्वजीत पात्रा, रूद्र दुबे, हिमांशु निगम ,भंवर लाल प्रजापति, प्रमोद शुक्ला, सतीश शर्मा, काशीराम साहू तथा भारी संख्या में समिति के सदस्यगण उपस्थित थे. 

गत 26 जनवरी से 2 फरवरी 2020 के मध्य बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन सुरभि जनजागरण सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है. उक्त भागवत कथा का समय दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक है.  दिनांक 3 फरवरी सोमवार को भागवत के समापन के अवसर पर महा भंडारे का आयोजन किया जाएगा जो कि दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगा.  प्रतिदिन कथा अध्याय समाप्त होने पर श्रद्धालुओं के मध्य खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया जा रहा है. 

Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.

 

Category
Tags