ब्लैक बाक्स से सामने आएगा विमान हादसे का राज,जांच दल घटनास्थल पहुंचे

Balaghat, Madhya Pradesh, a charter plane crash, the secret of the plane crash will come out from the black box, the investigation team at the scene,khabargali

बालाघाट (khabargali) मध्यप्रदेश के बालाघाट में शनिवार दोपहर को एक चार्टर प्लेन क्रैश हो गया । विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे। दोनों की मौत हो गई। एक की बॉडी दो चट्टानों के बीच जलती हुई नजर आई थी। इस घटना की जांच करने महाराष्ट्र के गोंदिया से टीम जांच करने घटनास्थल पहुंच रही है। शनिवार दोपहर किरनापुर के भक्कूटोला के जंगल में ट्रेनी एयरक्राफ्ट हादसे में एक पायलय और एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई थी। इस हादसे में विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया था।

इस हादसे के संबंध में शनिवार रात पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को शाम चार बजे घटना की सूचना मिली थी। जिस स्थान पर विमान क्रेश हुआ है वह अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। हाक फोर्स और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी करने के बाद पुलिस टीम मौकास्थल पहुंची। घटना की सूचना पुलिस द्वारा गोंदिया एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर उन्हें घटना की सूचना दी गई। कंट्रोल रूम से बताया गया कि उक्त ट्रेनी विमान का आधे घंटे से संपर्क टूट गया था।

जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वह एयरक्राफ्ट डायमंड़-41 रायबरेली का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, जो एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हुआ है, उसे सिंगल इंजन डी-41 ट्रेनी एयरक्राफ्ट कहा जाता है। गोंदिया एयरपोर्ट में सिंगल इंजन के अलावा डबल इंजन डी-42 ट्रेनी एयरक्राफ्ट भी है। गोंदिया एयरपोर्ट में हर साल 100 से अधिक प्रशिक्षु पायलट यहां ट्रेनिंग लेते हैं। जिसके बाद से बताया यह भी जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़़ान अकादमी का दल भी घटना की जांच करने आज पहुंच रहा है। जिसमें विमान के ब्लैक बाक्स की भी जानकारी जुटाई जाएगी जिससे घटना से राज उठ सकेगा।

बताया गया कि विमान में सिर्फ दो लोग थे। जिसमें प्रशिक्षक पायलट मोहित ठाकुर उम्र-24 निवासी चम्बा, हिमाचल प्रदेश और महिला प्रशक्षु पायलट व्रूशंका माहेश्वरी उम्र-19 निवासी गुजरात सवार थे। संभवत: तकनीकी खामियों के चलते विमान क्रेश हो गया, जिसमें दोनों की मौत हो गई। प्रशिक्षक मोहित ठाकुर का शव चट्टानों के बीच पूरी तरह झुलसा पाया गया। वहीं महिला प्रशक्षु का शव विमान के अंदर फंसा रह गया।

एसपी ने बताया कि शाम को अंधेरा ज्यादा होने तथा अति नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण जांच करने पहुंची एयर ट्रैफिक कंट्रोल की टीम पुलिस और सुरक्षा बल लौट गए हैं। दोनों शव लांजी अस्पताल में रखवा दिए गए हैं। पुलिस ने गोंदिया एयर ट्रैफिक कंट्रोल की मदद से मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। रविवार को गोंदिया एयरपोर्ट तथा एयर ट्रैफिक कंट्रोल से जांच अधिकारी बालाघाट घटना स्थल पहुंच रहे हैं, जांच के बाद ही हादसे के असल कारणों का पता चलेगा। वहीं दोनों पायलट के शवों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।