बलौदाबाजार में मुख्यमंत्री का दौरा, 60 करोड़ के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात, इन कामों में होंगे खर्च

बलौदाबाजार में मुख्यमंत्री का दौरा, 60 करोड़ के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात, इन कामों में होंगे खर्च  Chief Minister's visit to Balodabazar, gift of development works worth Rs 60 crore will be given, expenses will be spent on these works  cg news hindi news cg big news latest news khabargali

बलौदाबाजार (khabargali) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था। वे अब शुक्रवार को जिले के दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान वे जिले में 60 करोड़ 20 लाख 21 हजार के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इनमें कुल 32 करोड़ 32 लाख 12 हजार रुपए के 16 कार्यों का भूमिपूजन और 27 करोड़ 88 लाख 09 हजार रुपए के 32 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री के दौरे में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सुहेला में 24.70 लाख की फिकल स्लज मैनेजमेंट प्लांट, सलौनी में 7 लाख रुपए का सीसी रोड, और संकरी में 5.20 लाख रुपए का नाली निर्माण कार्य सहित कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भूमिपूजन किया जाएगा। इसके अलावा नगरीय निकाय विभाग द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में 221.23 लाख के सीसी रोड, आरसीसी नाली, बीटी रोड और बस स्टैंड उन्नयन की शुरुआत की जाएगी।

मुख्यमंत्री कई सामुदायिक भवनों, सड़क निर्माण परियोजनाओं और जल आपूर्ति योजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे। इनमें 40 लाख का स्वामी आत्मानंद वाचनालय, 121.77 लाख की एकल ग्राम नल जल योजना, 411.50 लाख का गोरदी मार्ग निर्माण और 74.56 लाख का जिला अस्पताल में 20 बेड आइसोलेशन वार्ड शामिल हैं।

Category