
वर्तमान में सरसोपुरी, सिर्री, चटौद अभनपुर, कुरुद, सांकरा गांव के लोग कम दूरी का सफर तय करने इस ट्रेन में यात्रा करते हैं.
रायपुर (khabargali) अंग्रेजों के जमाने में बनाई गई रायपुर-धमतरी के बीच की नैरोगेज लाइन सरकते हुए पहले रेलवे स्टेशन से तेलीबांधा तक गई और अब ग्राम केन्द्री तक पहुंच चुकी है. यहीं से छुक-छुक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. लेकिन धमतरी-केन्द्री नेरोगेज लाइन पर इस ट्रेन का संचालन 9 जून से बंद हो जाएगा. सूत्रों का कहना है कि ट्रैक का रखरखाव किया जाना है, इसलिए ट्रेन संचालित नहीं होगी लेकिन इसे कितनी अवधि तक के लिए बंद किया जा रहा है, अधिकारी बता पाने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे में इस ट्रेन में सफर करने वाले रायपुर से धमतरी के मध्य के गांवों के दैनिक रेल यात्री इसे बंद करने की साजिश होने की आशंका जता रहे हैं. उल्लेखनीय है कि इस छुक-छुक ट्रेन से संचालन के लायक आय नहीं होने के कारण रेलवे व्दारा सुविधाओं में विस्तार तो दूर, उसे जनोपयोगी बनाए रखने की ओर ध्यान नहीं दिया गया. वर्तमान में सरसोपुरी, सिर्री, चटौद अभनपुर, कुरुद, सांकरा गांव के लोग कम दूरी का सफर तय करने इस ट्रेन में यात्रा करते हैं.

- Log in to post comments