chuk chuk train

वर्तमान में सरसोपुरी, सिर्री, चटौद अभनपुर, कुरुद, सांकरा गांव के लोग कम दूरी का सफर तय करने इस ट्रेन में यात्रा करते हैं.

रायपुर (khabargali) अंग्रेजों के जमाने में बनाई गई रायपुर-धमतरी के बीच की नैरोगेज लाइन सरकते हुए पहले रेलवे स्टेशन से तेलीबांधा तक गई और अब ग्राम केन्द्री तक पहुंच चुकी है. यहीं से छुक-छुक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. लेकिन धमतरी-केन्द्री नेरोगेज लाइन पर इस ट्रेन का संचालन 9 जून से बंद हो जाएगा.