ब्रेकिंग : रायपुर के 6 निजी स्कूलों को डीईओ का नोटिस.. फीस बढ़ाने और कापी किताब व ड्रेस तय दुकान से खरीदने का आरोप..

Gracious Public School Abhanpur, Saraswati Shishu Mandir Abhanpur, Surya Public School Abhanpur and Dream India Public School Abhanpur, breaking, DEO's notice to 6 private schools. Allegation of increasing fees, copy book, dress from a fixed shop., District Education Officer  , Chhattisgarh, Raipur, Khabargali.

रायपुर (khabargali) सरस्वती शिशु मंदिर सहित रायपुर जिले के 6 निजी स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी ने अलग—अलग मामलों में नोटिस भेजा है. इन सभी स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा गया है. सूत्रों के मुताबिक स्कूल की फीस बढ़ाने और कापी किताब व ड्रेस तय दुकान खरीदने के मौखिक आदेश के मामले में यह कार्रवाई की गई है.

कुछ स्कूलों पर राज्य सरकार द्वारा तय फीस 8 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने के कारण कार्यवाही की गई है. अभिभावकों से मिली शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए डीईओ ने नौ टीमें गठित की थीं तथा रायपुर जिले के स्कूलों की जांच कराई. इस दौरान हरिओम हायर सेकण्डरी स्कूल में 8 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि पाई गई. नतीजन संबंधित शाला प्रबंधक और नोडल अधिकारी को नोटिस जारी किया गया.

इसी तरह ग्रेसियस पब्लिक स्कूल अभनपुर, सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर, सूर्या पब्लिक स्कूल अभनपुर व ड्रीम इंडिया पब्लिक स्कूल अभनपुर द्वारा निरीक्षण टीम को कोई दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया इसीलिए इन्हें तत्काल नोटिस दिया गया है. इसी तरह अशासकीय विद्यालय रतन देवी डागा स्कूल, सिविल लाइंस के प्राचार्य निरीक्षण अधिकारियों को फीस निर्धारण का समिति से अनुमोदन व समिति गठन संबंधी कोई दस्तावेज उपलबध कराने में असमर्थ रहे.

बताया जाता है कि स्कूल ड्रेस और कापी किताब खरीदने के लिए स्कूल द्वारा दुकानें तय की गई हैं. ऐसे स्कूलों को तत्काल नोटिस देते हुए कार्यालय में उपस्थित होने कहा गया है. होलीक्रास स्कूल पेंशनबाड़ा में पेयजल गरम पाया गया, साथ ही फीस विवरण सूचना पटल और बालिका हेतु बॉयोइन्सीनरेटर मशीन नही पाई गई जिसे तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं तथा रिपोर्ट मांगी गई है.

Category