भोपाल, इंदौर व प्रयागराज के लिए आज से फ्लाइट, शेड्यूल जारी

भोपाल, इंदौर व प्रयागराज के लिए आज से फ्लाइट, शेड्यूल जारी खबरगली Flights for Bhopal, Indore and Prayagraj from today, schedule released cg news hindi news cg big latest news khabargali

रायपुर (khabargali) स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से भोेपाल, इंदौर और प्रयागराज के लिए 30 मार्च से फ्लाइट रोजाना उड़ान भरेगी। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार, भोपाल की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।

यह फ्लाइट भोपाल से सुबह 9.40 बजे उड़ान भरने के बाद सुबह 11.10 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद 11.30 बजे रायपुर से उड़ान भरने के बाद दोपहर 1 बजे भोपाल पहुंचेगी। वहीं, इंदौर की फ्लाइट रोजाना सुबह 6.30 बजे उड़ान भरने के बाद 8.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। यहां से दोपहर 12.50 बजे उड़ान भरने के बाद 2.45 बजे इंदौर पहुंचेगी। 

इसी तरह प्रयागराज की फ्लाइट सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को संचालित किया जाएगा। यह फ्लाइट प्रयागराज से सुबह 8.50 बजे उड़ान भरने के बाद 10.25 को रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद रायपुर से 10.50 बजे उड़ान भरने के बाद दोपहर 12.30 बजे प्रयागराज पहुंची। बता दें कि 31 मार्च से सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए फ्लाइट शुरू होगी।

कम किराया और आसान टिकट

रायपुर से उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की भोपाल, इंदौर और प्रयागराज की फ्लाइट में कम किराए में आसानी से साथ टिकटे मिल रही है। ट्रैवल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टॉफी) के प्रदेश अध्यक्ष रमन जादवानी ने बताया कि उक्त तीनों शहरों के लिए 78 सीटर फ्लाइट शुरू हो रही है। नई फ्लाइट का शुरुआती किराया भोपाल के लिए 5930 रुपए, इंदौर का 7500 और प्रयागराज का 8000 रुपए है। इस फ्लाइट के लिए लगातार टिकटों की बुकिंग हो रही है।

Category