भूपेश सरकार की हितकारी योजनाओं को घर-घर ले जाने कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प- सुशील सन्नी अग्रवाल

Activists take resolution to take Bhupesh government's beneficial schemes door-to-door, Sushil Sunny Agarwal, Raipur South Assembly Constituency, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के दूधाधारी सत्संग भवन में हितग्राही कार्ड अभियान की जानकारी देने एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन श्री सुशील सन्नी अग्रवाल एवं प्रदेश/शहर/ब्लॉक/वार्ड एवं बूथ के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताआंे की उपस्थित में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का 56 लाख घरों तक छत्तीसगढ़ के प्रत्येक घर में पहुंचने का लक्ष्य रखा गया हैं, इसी कार्यक्रम के तहत आज हितग्राही कार्ड अभियान के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें रायपुर दक्षिण विधानसभा के 19 वार्डाें के कांग्रेस के पार्षदगण/ब्लॉक अध्यक्ष/पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि पिछली बार की भांति इस बार भी छत्तीसगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री श्री भपूेश बघेल के नेतृत्व में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने हेतु प्रण लिया गया।

श्री अग्रवाल ने कहा कि पूर्व की सरकार को जनता घोटालों की सरकार के रूप में जानती है और भूपेश बघेल की सरकार को हितकारी योजनाओं के लिए जानती हैं। इस बार का चुनाव कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर लड़ने जा रही है। हितग्राही कार्ड कैंपेन कांग्रेस पार्टी के डोर टू डोर भेंट मुलाकात का शुभारंभ है।

इस अभियान के शुभारम्भ में प्रदेश/शहर/ब्लॉक/वार्ड एवं बूथ के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे श्री गिरीश दुबे , श्री देवेन्द्र यादव , श्री सतनाम पनाग , श्री उत्तम साहू , श्रीमती नीलम जगत , श्री नवीन चन्द्राकर , श्री प्रशांत ठेंगड़ी , श्री सचिन शर्मा , वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीमती गंगा यादव, श्रीमती ममता राय, श्रीमती अनिता फूटान, श्री कमलेश नथवानी , श्रीमती पूनम पाण्डे, श्री गणेश भोई , श्रीमती अनुराधा देवंागन, श्री हसन आबिदी, श्रीमती संगीता चन्द्राकर, श्री निशार चांगल, श्री पुष्पराज वैद, श्री प्यारे खान, श्री गौतम यादव, श्री गणेश भोई, श्री सरफराज खान, श्रीमती नूरजहां बाजी, श्रीमती अनुराधा देवांगन, श्रीमती हेमलता साहू, श्री मनोहर यादव, श्रीमती मल्लिका प्रजापति, श्री रवि सोनकर, श्री भोला थ्वाईत, पद्मिनी धीवर, श्री बाबा मसीह, श्री नवीन केशरवानी, मो. आशीफ, जावेद खान, सागर वाकड़े, सुनील धु्व, विष्णु सिंह राजपूत, श्री आवेश खान, श्री भास्कर दुबे एवं श्री बंशी कन्नौजे, श्री मोहन साहू, श्री भूपेन्द्र जी, श्री नरेंद्र पाल सहित भारी संख्या मंेकांग्रेसजन मौजूद रहे।

Category