चलती ट्रक में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने एक गाड़ी पानी से बुझाई आग...

A massive fire broke out in a moving truck, the fire brigade team extinguished the fire with water...  cg news durg news fire on truck fire team latest news hindinews khabargali

दुर्ग (khabargali) रसमडा हाईवे के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब रसमडा औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहे राजस्थान पासिंग ट्रक का टायर अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे ट्रक में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचित किया।

घटना की सूचना पर अग्निशमन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी सावधानी से आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने एक गाड़ी पानी से ट्रक में लगी आग को बुझाई। 

राहत की बात यह रही कि घटना के समय ट्रक चालक और हेल्पर ने समय रहते ट्रक से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रक को काफी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों की सतर्कता और अग्निशमन विभाग की तत्परता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। 

Category