the fire brigade team extinguished the fire with water... cg news hindinews cg bignews durg news khabargali

दुर्ग (khabargali) रसमडा हाईवे के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब रसमडा औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहे राजस्थान पासिंग ट्रक का टायर अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे ट्रक में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचित किया।

घटना की सूचना पर अग्निशमन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी सावधानी से आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने एक गाड़ी पानी से ट्रक में लगी आग को बुझाई।