चुनाव के बीच सरपंच प्रत्याशी की हत्या, घर घुसकर दिया वारदात को अंजाम

चुनाव के बीच सरपंच प्रत्याशी की हत्या, घर घुसकर दिया वारदात को अंजाम खबरगली Sarpanch candidate murdered during elections, the crime was committed by entering his house.  cg news cg big news cgcrime news cg latest news cg crime khabargali

दंतेवाड़ा (khabargali) चुनाव के बीच एक प्रत्याशी की नक्सलियों ने जान ले ली है। वो कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी था।घटना दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर पंचायत का है, जहां से सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की नक्सलियों ने हत्या कर दी है।

गुरुवार की रात घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही उनका गला रेत दिया है। दरअसल, जोगा पहले CPI में थे, लेकिन कुछ साल पहले ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।

देर रात भारी संख्या में नक्सली घर पहुंच गए। कुल्हाड़ी से वारकर घर का दरवाजा तोड़ा। फिर अंदर घुसकर परिवार वालों के सामने ही उसकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने चुनाव का विरोध किया। हत्या के बाद वे जंगल की तरफ चले गए। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पिछले 4 दिन में 4 लोगों की गला रेतकर हत्या की है। घटना के बाद स्थानीय लोग सहमे हुए है।

Category