घर घुसकर दिया वारदात को अंजाम खबरगली Sarpanch candidate murdered during elections

दंतेवाड़ा (khabargali) चुनाव के बीच एक प्रत्याशी की नक्सलियों ने जान ले ली है। वो कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी था।घटना दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर पंचायत का है, जहां से सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की नक्सलियों ने हत्या कर दी है।

गुरुवार की रात घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही उनका गला रेत दिया है। दरअसल, जोगा पहले CPI में थे, लेकिन कुछ साल पहले ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।