चुनाव के चलते रविवि के 91 पर्चों की तारीख बदली विश्वविद्यालय ने जारी की संशोधित समय-सारिणी

Due to election, the date of 91 papers of Ravi Vishwavidyalaya was changed, the university released the revised time table, BA, BSc, BCom, MA and MSc of Pt. Ravishankar Shukla University, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) लोकसभा चुनाव को देखते हुए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने 5 अप्रैल से शुरु हुई वार्षिक परीक्षाओं की तिथियों में आंशिक बदलाव किया है। जिसके तहत 25, 26 और 27 अप्रैल की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। वहीं सात मई को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव की वजह से छह, सात और आठ मई की परीक्षाओं की तिथियों को आगे बढ़ाया गया है। जिस कक्षा की जिस विषय की परीक्षा स्थगित हुई है उन विषयों की परीक्षा बाद में होगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने संशोधित समय-सारणी भी जारी कर दी है।

लोकसभा चुनाव के चलते पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के बीए, बीएससी, बीकाम, एमए और एमएससी समेत 91 पेपर (प्रश्न-पत्र) प्रभावित हो रहे हैं। नई समय सारिणी के अनुसार अब ज्यादातर परीक्षाएं 29 अप्रैल से 22 मई तक होंगी। जारी समय-सारिणी के अनुसार बीसीए भाग 1, बीकाम भाग 1, बी.लिब. के एक-एक पेपर प्रभावित होंगे। वहीं बीएससी भाग-1 के 25 अप्रैल से 15 मई तक निर्धारित 23 पेपर की तारीख बदली है। अब बीएससी भाग 1 का अंतिम पेपर 22 मई को होगा। बीएससी भाग 2 और अंतिम के 4-4 पेपर, बीएससी भाग-1 गृह विज्ञान के एक पेपर की तारीख बदली है। बीए और बीए क्लासिक्स भाग एक, दो और तीन की 25, 26, 27 अप्रैल और 6 मई को पूर्व निर्धारित पेपर अब क्रमश: 10 मई, 15 मई, 11 मई और 14 मई को होंगे। एमकाम अंतिम की 27 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब 2 मई, एमए/एमएससी पूर्व की 27 अप्रैल व 7 मई को होने वाली परीक्षा अब क्रमश: 10 मई व 13 मई को होगी। एमए/एमएससी गणित अंतिम की 8 मई को पूर्व निर्धारित परीक्षा अब 11 मई को होगी। एमए पूर्व हिन्दी की 27 अप्रैल और 7 मई को होने वाली परीक्षा 10 मई और 15 मई को होगी। एमए अंतिम हिन्दी की 8 मई को होने वाली परीक्षा 11 मई, एमए इतिहास अंतिम की 27 अप्रैल व 7 मई की परीक्षा क्रमश: 10 मई व 13 मई को होगी। एमए दर्शन शास्त्र अंतिम की 26 अप्रैल की परीक्षा 1 मई, एमए समाज शास्त्र/ लोकप्रशासन पूर्व की 27 अप्रैल व 7 मई की परीक्षा अब 10 मई और 13 मई को होगी। एमए समाजशास्त्र अंतिम की 8 मई, एमए पूर्व संस्कृत की 7 मई, एमए अंतिम संस्कृत की 26 अप्रैल, 8 मई को होने वाली परीक्षाएं क्रमश: 11 मई, 10 मई, 11 मई और 13 मई को होगी। प्राच्य संस्कृत शास्त्री की 25 अप्रैल को तय परीक्षा अब 4 मई तथा प्राच्य संस्कृत द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की 26 अप्रैल को तय परीक्षा अब 10 मई को होगी।

बीएससी के पेपर सबसे ज्यादा प्रभावित

लोकसभा चुनाव के चलते बीएससी भाग-1 के सबसे ज्यादा 23 पेपर प्रभावित होंगे। इनमें रसायन शास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, मानवविज्ञान, रक्षाअध्ययन, बॉयोकेमिस्ट्री, भू-विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान समेत अन्य विषयों के पेपर प्रभावित हो रहे हैं।

Category