CG Train Canceled: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 15 ट्रेनें रद्द...

CG Train Cancelled: Problems of passengers increased during festive season, 15 trains cancelled.. latest news hindi news big news khabargali

रायपुर(khabargali) त्योहारी सीजन के दौरान प्रदेश में ट्रेनों के रद्द होने का क्रम जारी है। रेलवे ने दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस समेत कुल 15 ट्रेनें रद करने का निर्णय लिया है। सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों में नई लाइन कमीशनिंग के लिए प्री-एनआई व एनआई का कार्य किया जाएगा।

इसके चलते 11 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद करने के साथ ही दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा की है। दूसरी तरफ उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल में पलवल और न्यू पृथला जंक्शन यार्ड को जोड़ने का काम कराने रेलवे ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है, जबकि छह ट्रेनों के रास्ते में बदलाव किया है।

दुर्ग से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस छह, 10 और 13 सितंबर को रद रहेगी।इसी तरह से निजामुद्दीन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस सात व 14 सितंबर,दुर्ग से रवाना होने वाली 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस 11 सितंबर,शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से रवाना होने वाली 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस छह व 13 सितंबर को रद रहेगी।

Category